अंदर से बेहद लग्जीरियस है कंगना रनोट की बहन का ड्रीम होम, इतना बेहतरीन है घर का हर कोना-कोना

मुंबई. कोरोना वायरस की मार दुनियाभर के लोग झेल रहे हैं। इस संक्रमण से पीड़ित कई लोगों की तो मौत भी हो चुकी है। अभी भी इस महामारी की चपेट में कई लोग है। भारत में भी यह महामारी फैली हुई है। हालांकि, अब सरकार की तरफ से लोगों को घर से बाहर निकलने की थोड़ी राहत मिली है। बावजदू इसके अभी भी कुछ लोग घर में कैद है। सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल को लेकर एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, रंगोली का ड्रीम होम बनकर तैयार हो गया है। आइए, आपको दिखाते हैं घर की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 6:10 PM / Updated: Jun 06 2020, 10:10 AM IST
110
अंदर से बेहद लग्जीरियस है कंगना रनोट की बहन का ड्रीम होम, इतना बेहतरीन है घर का हर कोना-कोना

रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने आलीशान घर की फोटोज शेयर की है, जिसमें घर के कोने-कोने की झलक है।

210

रंगोली ने अपने घर की फोटोज को शेयर करते हुए अपनी बहन कंगना को थैंक्स कहा है।
 

310

दरअसल इस घर को तैयार करने में कंगना ने रंगोली की काफी मदद की है।

410

रंगोली ने कंगना की तारीफ करते हुए लिखा है कि कंस्ट्रक्शन के सामान का ऑर्डर वो शूटिंग लोकेशन पर रहते हुए दिया करती थीं।

510

रंगोली ने बताया है कि इस घर को बनाने में केवल लोकल मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।

610

उन्होंने अपने इस नए घर का नाम ' Villa Pegasus' रखा है, जो एक ग्रीक शब्द है, जिसका मतलब है एक अमर घोड़ा जिसकी पीठ पर पंख लगा है।

710

इस घर का नाम रंगोली ने मुंबई के उस घर के नाम पर रखा है, जहां उन्होने अपने पति अजय के साथ मैरिड लाइफ की शुरुआत की थी।

810

लॉकडाउन की वजह से उन्होंने पार्टी की जगह नए घर के लिए छोटी सी पूजा रखी, जिसमें केवल परिवारवाल शामिल हुए।

910

रंगोली ने अपना यह नया घर हिमालय के पहाड़ों की गोद में बनाया है।

1010

बहन के गृहप्रवेश पर भांजे को लाड करती नजर आई मौसी कंगला रनोट।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos