Kangana Ranaut ने दिखाई Veer Sawarkar की काल कोठरी, लिखा- अंदर बैठकर मैं पूरी तरह से हिल गई

Published : Oct 27, 2021, 09:19 AM ISTUpdated : Oct 27, 2021, 10:21 AM IST

मुंबई. हाल ही में अपनी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड पाने वाली कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल में गई थीं। बता दें कि ये वहीं जेल है जहां वीर सावरकर (Veer Sawarkar) को काला पानी की सजा मिली थी। कंगना ने जेल से अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कंगना द्वारा शेयर फोटोज में देखा जा सकता है कि वे वीर सावरकर की सेल के अंदर बैठकर उस दर्द को महसूस करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे कभी सावरकर ने झेला था। फोटोज शेयर कर कंगना ने लिखा- आज अंडमान निकोबार पहुंचकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। इस दौरान मैं पूरी तरह हिल गई। नीचे देखें कंगना रनोट द्वारा शेयर किए अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल की फोटोज...

PREV
17
Kangana Ranaut ने दिखाई Veer Sawarkar की काल कोठरी, लिखा- अंदर बैठकर मैं पूरी तरह से हिल गई

कंगना रनोट ने फोटोज शेयर कर लिखा- जब अमानवीयता अपने चरम पर थी, तब मानवता भी सावरकर जी के रूप में अपने चरम पर पहुंच गई और उसे आंखों में देखा, प्रतिरोध और दृढ़ संकल्प के साथ हर क्रूरता का सामना किया। 

27

उन्होंने आगे लिखा- वे उससे कितने डरे हुए होंगे कि उन्हें न केवल उन्होंने काला पानी में रखा था बल्कि उन दिनों समुद्र के बीच में इस छोटे से द्वीप से यहां से बचना असंभव होगा, फिर भी उन्होंने उनपर जंजीर डाल दी।

37


कंगना ने आगे लिखा- यह सेल आजादी का सच है ना कि वो जो हमें हमारी पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाते हैं। मैंने सेल में ध्यान लगाकर वीर सावरकर जी का आभार और गहरा सम्मान किया...स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि कोटि नमन, जय हिंद। कंगना की इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

47

जिस जेल में सावरकर को रखा गया था, उसके बाहर एक पट्टी लगी है, जिस पर लिखा गया है विनायक दामोदर सावरकर इस कोठरी में 1911 से 1921 तक रहे।

57

बता दें कि कंगना ने जेल का दौरा भी किया। इस दौरान उनके साथ जेल के अधिकारी भी मौजूद थे। कंगना इस दौरान सफेद रंग के सलवार सूट में नजर आई। उनका सिम्पल भी फैन्स को खूब पसंद आया।

67

बता दें कि 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सोमवार को दिए गए। कंगना रनोट को फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। 

77

बात उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म धाकड़ और तेजस जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। ये फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल 8 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़े -

Anuradha Paudwal Birthday: पहले पति को खोया फिर जवान बेटे की मौत से टूट गई ये सिंगर, 1 फैसले से चौपट हुआ करियर

पीठ की नुमाइश के बाद अब उर्फी जावेद ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप, कपड़े से दिखी ब्रा तो लोग बोले- रहम करो मैडम

Jab We Met@14: प्यार में होशो हवास खो बैठी करीना ने जब बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का करियर, किया था ये काम

ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर

अब ऐसी दिखने लगी 90 के दशक की ये एक्ट्रेस, 21 साल पहले अचानक इंडस्ट्री से हो गई थी गायब

रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम

पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू

Recommended Stories