बॉबी ने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म 'जब वी मेट' जब उन्हें मिली थी तो इसका नाम 'गीत' था। बॉबी ने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बातचीत की थी। उन्होंने फिल्म के लिए करीना कपूर का नाम सजेस्ट किया था। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने इसे एक महंगी फिल्म बताते हुए बाद में इसे बनाने से इंकार कर दिया।