कंगना रनोट के मुंबई पहुंचने से पहले ही BMC ने तोड़ा उनका ऑफिस, चलाई जेसीबी, PHOTOS

Published : Sep 09, 2020, 12:23 PM ISTUpdated : Sep 09, 2020, 04:02 PM IST

मुंबई. मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर जारी विवाद के बीच वाई श्रेणी की सुरक्षा में कंगना रनोट बुधवार को मुंबई आ रही हैं। शिवसेना से तकरार और संजय राउत से जुबानी जंग के बीच कंगना हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में स्थित अपने घर से मुंबई के लिए निकल चुकी हैं। बीते कुछ दिनों के विवाद को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई पहुंचते ही कंगना को शिवसेना के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी के कर्मचारियों ने उनके ऑफिस में तोड़ फोड़ की कार्रवाई की।

PREV
110
कंगना रनोट के मुंबई पहुंचने से पहले ही BMC ने तोड़ा उनका ऑफिस, चलाई जेसीबी, PHOTOS

कंगना के दफ्तर को तोड़ने की भूमिका मंगलवार से ही बनाई जाने लगी थी। बीएमसी के अधिकारियो ने कंगना रनौत के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया था। 

210

इस नोटिस में बताया गया है कि इस दफ्तर में कई अवैध निर्माण किए जा रहे थे, इसलिए स्टॉप वर्क आर्डर नोटिस दिया गया। 

310

बीएमसी ने कंगना के आफिस को जो नोटिस दिया है, उसके अनुसार ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया। 

410

ग्राउंड फ्लोर में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया। इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा रूम सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी तरीके से किया गया है।

510

इस नोटिस का जवाब कंगना की तरफ से दिया गया था लेकिन बीएमसी की तरफ से आज फिर एक नोटिस चिपकाया गया जिसमें कहा गया कि उन्होंने जो जवाब दिए वो सही नहीं है और उसी के बाद ये तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई।

610

बता दें कि कंगना को प्रोटेक्ट करने के लिए 11 केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई गई सिक्युरिटी टीम उनके साथ है। 

710

बता दें कि मुंबई न आने की धमकी के बीच कंगना ने नौ सितंबर को मुंबई आने का बीते दिनों ऐलान किया था और वह अपने वादे के मुताबिक बुधवार मुंबई पहुंचेगी और वे पहुंच गईं।

810

कंगना के ऑफिस के बाहर मीडिया और भारी पुलिस बल।

910

जेसीबी से कंगना के ऑफिस को तोड़ा गया।

1010

बीएमसी द्वारा कंगना रनोट के ऑफिस में अवैध निर्माण हटाया गया। ये काम करीब 2 घंटे तक चला।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories