खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

Published : Apr 02, 2022, 11:35 AM ISTUpdated : Apr 02, 2022, 11:36 AM IST

मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 41 साल के हो चुके हैं। 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए कपिल आज के वक्त में कॉमेडी के बेताज बादशाह हैं। उनके कॉमेडी शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कपिल के शो में बड़े-बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। वैसे, कपिले के शो में भले ही अब तक बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं, लेकिन खुद कपिल कभी अपनी पत्नी को शो में नहीं लाते हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। गिन्नी की इस अदा पर फिदा हो गए थे कपिल..

PREV
17
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

वैसे, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं। गिन्नी और कपिल ने दिसबंर, 2018 में पंजाब के जालंधर में शादी की थी। इनकी शादी में बॉलीवुड से कई सेलेब्स पहुंचे थे। 

27

गिन्नी और कपिल अब दो बच्चों के पिता हैं। कपिल की बेटी अनायरा का जन्म उनकी शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले 10 दिसंबर, 2019 को हुआ था। बेटी के सालभर बाद ही कपिल के घर फरवरी, 2021 में बेटे त्रिशान का जन्म हुआ। 
 

37

बता दें कि कपिल शर्मा से गिन्नी की पहली मुलाकात तब हुई थी जब कपिल एक प्ले के सिलसिले में गिन्नी के कॉलेज गए थे। कपिल के मुताबिक, मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जेब खर्च के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। 2005 में मैं एक बार स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया था और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई।

47

जब मैं लड़कियों का ऑडिशन ले रहा था तो गिन्नी के एक्सप्रेशन और खूबसूरती से कुछ ज्यादा ही इम्प्रेस हुआ। इसके बाद मैंने गिन्नी को ही बाकी लड़कियों के ऑडिशन की जिम्मेदारी सौंप दी। प्ले की रिहर्सल के दौरान जब गिन्नी मेरे लिए अपने घर से खाना लाई तो मैं और ज्यादा इम्प्रेस हो गया। 
 

57

कपिल शर्मा के मुताबिक, एक बार मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि गिन्नी तुझे मन ही मन चाहने लगी है। उसकी बात सुनकर मुझे भरोसा नहीं हुआ। बाद में मौका देखकर एक दिन मैंने खुद ही गिन्नी से पूछ लिया। मेरे सवाल का जवाब उसने हां में दिया। 

67

कपिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम दोनों के बीच अब अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसी दौरान मैं द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के ऑडिशन के लिए मुंबई गया, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ। मैं बहुत रोया और गिन्नी से कहा कि अब मुझे फोन मत करना। 

77

हालांकि, कुछ साल बाद मैंने दोबारा लॉफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिया और इस बार मेरा सिलेक्शन हो गया। इसके बाद गिन्नी ने मुझे फोन पर बधाई दी और यहां से हमारा रिश्ता और मजबूती का तरफ बढ़ने लगा। 

ये भी पढ़ें :
कपिल को अपना दामाद बनाने को तैयार नहीं थे गिन्नी के पापा, रिश्ता लेकर गई मां तो ठुकरा दिया था
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

साड़ी में जितनी शर्मीली रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं अंगूरी भाभी, जानें कैसे मिला भाबीजी घर पर हैं का ऑफर

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories