मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) 49 साल के हो गए हैं। 25 मई, 1972 को मुंबई में जन्मे करन जौहर ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में दूरदर्शन के सीरियल 'इंद्रधनुष' से की थी। इस शो को आनंद महेंद्रू ने डायरेक्ट किया था। इस शो में करन जौहर के साथ गिरीश कर्नाड़, उर्मिला मातोंडकर, आशुतोष गोवारिकर और अक्षय आनंद भी थे। करन को 'केजो' के नाम से भी जाना जाता है। बॉलीवुड को कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले करन जौहर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ट्विंकल खन्ना इकलौती ऐसी औरत हैं, जिनसे मुझे प्यार हुआ था। मैंने अपनी पूरी लाइफ में सिर्फ उनसे ही प्यार किया है।
करन जौहर फिलहाल दो बच्चों के रूही और यश के पिता हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। कहा जाता है कि करन जौहर के शादी न करने की वजह कोई और नहीं, बल्कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना हैं।
210
अगस्त, 2015 में ट्विंकल खन्ना की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ की लांचिंग के दौरान करन जौहर ने खुलासा करते हुए बताया था कि ट्विंकल ही ऐसी लड़की थी, जिसके प्यार में वो पागल थे। उस वक्त दोनों बोर्डिंग स्कूल में साथ पढ़ते थे। करन जौहर आज भी ट्विंकल खन्ना को उनका दिल तोड़ने का दोषी मानते हैं।
310
करन जौहर के मुताबिक, ट्विंकल खन्ना ने उनकी पहली फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में काम करने से मना करके उनका दिल तोड़ दिया था। जब उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया तो उन्हें रानी मुखर्जी को लेना पड़ा था।
410
बता दें कि करन जौहर ने कुछ कुछ होता है में टीना का कैरेक्टर भी ट्विंकल को देख कर ही सोचा था। सबसे खास बात तो ये है की रानी मुखर्जी वाले रोल का नाम टीना भी करन ने ट्विंकल के घर का नाम ही रखा था। ट्विंकल खन्ना को उनके करीबी टीना के नाम से ही बुलाते हैं।
510
करन जौहर ट्विंकल खन्ना से पागलों की तरह एकतरफा प्यार करते थे और हर हाल में शादी करना चाहते थे। हालांकि, ट्विंकल उन्हें प्यार नहीं करती थीं। कहा जाता है कि इसी वजह से करन जौहर आज तक कुंवारे हैं और उन्होंने शादी नहीं की।
610
दरअसल, बचपन में करण जौहर और ट्विंकल खन्ना एक ही स्कूल में पढ़ते थे। ट्विंकल को उसी वक्त पता था कि करन जौहर उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन इस रिश्ते को दोनों ने कभी आगे नहीं बढ़ाया और हमेशा एक दोस्त की तरह ही रहे। अक्षय कुमार भी इस बात को जानते हैं कि करन जौहर उनकी पत्नी ट्विंकल को स्कूल के दिनों से ही पसंद किया करते हैं।
710
ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब में करन जौहर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ट्विंकल ने अपने और करन के बचपन के दिनों के बारे में बताया है। करन जौहर को उनपर जबरदस्त क्रश था। करन ने अपने प्यार का इजहार भी किया था। ट्विंकल के मुताबिक, करन को मेरे फेस पर कभी हल्की मूंछें नजर आती थीं और वे मूंछें करन को बेहद पसंद थी। मूंछों के चलते ही ट्विंकल करन को बहुत हॉट लगती थीं।
810
ट्विंकल ने ये भी बताया था कि एक बार उन्होंने करन जौहर के साथ बोर्डिंग स्कूल से भागने की कोशिश की थी, लेकिन गेट तक पहुंचने से पहले ही वो पकड़े गए थे। ट्विंकल ने बताया था कि हम पहाड़ी के आखिर में थे तो मैंने कहा नीचे लुढक जाओ, वहां से नाव लो और भाग चलो। हालांकि ऐसा करने में करन पकड़ लिए गए और वहां से उन्हें वापस चढ़ाया गया, जिसमें 2 घंटे लगे। इस वाकये के बाद करन बहुत ज्यादा डर गए थे और उन्होंने अपने पेरेंट्स से खुद को स्कूल से हटवाने के लिए कह दिया था।
910
हालांकि कुछ साल पहले करन जौहर ने एक इंटरव्यू में ये इच्छा जाहिर की थी कि वो एकता कपूर से शादी करना चाहेंगे। उन्होंने कहा था- मुझे नहीं लगता कि एकता से बेहतर कोई होगा। अगर मुझे और एकता को अपनी जिंदगी मे कोई नहीं मिलता, तो हम एक-दूसरे से शादी कर लेंगे। हालांकि ये बात उन्होंने मजाकिया अंदाज में कही थी।
1010
बता दें कि करन जौहर ने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्बे टॉकीज, ऐ दिल है मुश्किल और घोस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।