मुंबई. गली ब्वॉय के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी दर्शकों एंटरटेन करती नजर आएगी। बताया जा रहा है कि यह एक लव स्टोरी होगी, जिसे करन जौहर (Karan Johar) डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट्स में करन जौहर के एक दोस्त के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है। यह पहला मौका होगा, जब करन, रणवीर सिंह को किसी फिल्म में डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, बतौर प्रोड्यूसर वे उनके साथ कॉप ड्रामा सिम्बा में काम कर चुके हैं, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। बात आलिया की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर विवाद चल रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली है। ये तो आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात। यदि बात पर्सनल लाइफ की करें तो आने वाले समय में वे कपूर खानदान की बहू बनने वाली है। वैसे, आलिया के बारे में एक बात कम ही लोग जानते हैं कि उनका जन्म हिन्दुस्तान में नहीं बल्कि विदेश में हुआ है।