करन जौहर ने इंटरव्यू के दौरान बताया था- लड़कियों की तरह मत, उन्हीं की तरह डांस मत करो.. ऐसे ताने सुनकर मैं बड़ा हुआ हूं। मैं तानों से तंग आ गया था, फिर मैंने स्पीच थैरिपी ली। एक दिन परेशान होकर में स्पीच थेरेपिस्ट के पास गया और कहा कि मेरी आवाज चेंज कर दो।