करन जौहर ने लिखा, 'मैं जानता हूं कि मेरी एक्टिंग मौजूदा वायरस (कोरोना) की तुलना में ज्यादा डरावनी है लेकिन खुद को एक मौका देने में भी कोई नुकसान नहीं है। इसलिए सभी कास्टिंग डायरेक्टर्स, रिस्क लेने वाले सभी प्रोड्यूसर्स और जल्दी खुश हो जाने वाले दर्शकों के लिए मैं ये ऐलान करने जा रहा हूं कि मैं पिता का रोल करने के लिए तैयार हूं। (48 की उम्र में खराब ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मैं ये मानता हूं कि अब मैं चूजी नहीं हो सकता)।'