सेना के जवानों के बीच लॉन्च हुआ फिल्म शेरशाह का ट्रेलर, मनाया कारगिल विजय दिवस का जश्न, PHOTOS

Published : Jul 26, 2021, 04:10 PM IST

मुंबई. कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर कारगिल में अपकमिंग फिल्म शेरशाह ( Film Shershaah) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया। इस मौके सेना के जवान सहित करन जौहर (Karan Johar), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra), कियारा अडवाणी (Kiara Advani) विशेष रूप से मौजूद थे। बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है। यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। कैप्टन बत्रा को सम्मान देने के लिए यह ट्रेलर कारगिल में लॉन्च किया गया। नीचे देखे फिल्म शेरशाह के ट्रेलर लॉन्च इवेंट की फोटोज...

PREV
16
सेना के जवानों के बीच लॉन्च हुआ फिल्म शेरशाह का ट्रेलर, मनाया कारगिल विजय दिवस का जश्न, PHOTOS

फिल्म शेरशाह एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है। उनके साथ कियारा अडवाणी लीड रोल में है।

26

फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के साहस और वीरता पर आधारित है। इसमें सेना की भावनाओं और बहादुरी को भी दिखाया गया गया। 

36

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर  सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, निर्देशक विष्णु वर्धन, निर्माता करन जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अमेजन प्राइम वीडियो के डायरेक्टर विजय सुब्रमण्यम,  जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ उत्तरी कमान और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफजनरल वायके जोशी, जनरल बिपिन रावत, जो कारगिल विजय दिवस के लिए कारगिल में एकत्रित हुए थे। इस मौके पर कारगिल युद्ध में बलिदान देने वालों को याद किया गया और उस जीत का जश्न मनाया गया।

46

फिल्म का निर्माण अमेजन ओरिजनल मूवी, धर्मा प्रोडक्शन और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। 

56

फिल्म का प्रीमियर 240 देशों और टेरेटरी में 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। 

66


रिपोर्ट्स की मानें तो पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते थिएटर बंद है, इसलिए इस ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories