करीना कपूर ने क्यों कहा- ब्रेस्टफीड कराने में बहुत मुश्किलें झेलीं, बताया- किस दर्द में गुजरे वो 14 दिन

Published : Aug 11, 2021, 12:48 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपनी बुक Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible: The Ultimate Manual for Moms-To-Be को लॉन्च किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बुक लॉन्च से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया था। इस किताब में उन्होंने अपने दोनों बेटों की प्रेग्नेंसी और उनके जन्म के बाद क्या-क्या हुआ, इस बात का खुलासा किया है। बुक में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की बात शेयर करते हुए बताया कि जब तैमूर का जन्म हुआ था तो वे उसे ब्रेस्टफीड नहीं करवा पाई थी। इस दौरान उन्होंने कई परेशानियों का सामना किया था। वहीं, छोटे बेटे जेह के जन्म के बाद उन्हें ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई। बता दें कि करीना और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इसी साल फरवरी में दूसरी बार पेरेंट्स बने थे। हाल ही में उनके छोटे बेटे का नाम भी सामने आया है। नीचे पढ़े करीना कपूर को तैमूर को ब्रेस्टफीड कराने में क्यों परेशानियां झेलनी पड़ी...

PREV
17
करीना कपूर ने क्यों कहा- ब्रेस्टफीड कराने में बहुत मुश्किलें झेलीं, बताया- किस दर्द में गुजरे वो 14 दिन

करीना ने अपनी किताब में जिक्र किया कि तैमूर का जन्म अचानक ही सिजेरियन से हुआ था। उसके जन्म के बाद मुझे काफी दर्द झेलना पड़ा। उन्होंने बताया- मेरे पास तैमूर को पिलाने के लिए 14 दिन तक दूध नहीं था। मेरा दूध पूरी तरह से सूख गया था। ये दिन काफी मुश्किल भरे रहे। 

27

उन्होंने बताया- इस दौरान मेरी मां बबिता और नर्स मेरे आस-पास ही थे। वे मेरे ब्रेस्ट को बार-बार दबाने की कोशिश करते ताकि दूध निकल आए। वो सोच रहे थे कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा था। लेकिन यह पहली प्रेग्नेंसी थी, इसलिए इतनी मुश्किल हुई, पर दूसरी प्रेग्नेंसी में यह काफी स्मूथ रहा। 

37

करीना ने खुलासा करते हुए बताया- जेह के दौरान दूध का फ्लो बेहतर था और ये काफी आसानी से मैनेज हो गया। मुझे उसे दूध पिलाने में काफी आसानी हुई। करीना ने इस बात को स्वीकार किया कि जेह को ब्रेस्टफीड कराना (कुछ हफ्तों के लिए) उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं था। 

47

करीना ने इस बात को पहले भी शेयर किया था कि उनकी पहली प्रेग्नेंसी किसी हवा की तरह थी। इसीलिए उन्होंने दोबारा बच्चे को जन्म देने की सोची। लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलाया किया कि इस बार की प्रेग्नेंसी में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

57

करीना ने बताया- जेह के पैदा होने के जब मैं अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची और खुद को आइने में देखा तो मुझे वैसा कुछ भी नजर नहीं आया। मैं उस समय मानसिक परेशानी से गुजर रही थी। मुझे लगा कि मेरा शरीर खिंच गया है, मुझे मेरे पैर 100 किलो के महसूस हो रहे थे। यह प्रेग्नेंसी तैमूर से अलग थी। यह मजेदार था।

67

कुछ दिन पहले ही करीना दोनों बेटों के साथ फोटो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- मेरी ताकत, मेरा गर्व, मेरी दुनिया, मेरी प्रेग्नेंसी बुक मेरे दोनों बच्चों के बिना संभव नहीं थी। अपने पोस्ट में उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की है।

77

बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन है। यह फिल्म 1994 में आई टॉम हंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। फिल्म को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories