करीना कपूर के दादा ने खुद को कंगाली से बचाने बनाई थी ये फिल्म, जिसमें बिकिनी पहन इस हीरोइन ने मचाया था हंगामा

Published : Sep 30, 2021, 12:55 PM ISTUpdated : Sep 30, 2021, 01:00 PM IST

मुंबई.  ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की फिल्म बॉबी (Bobby) की रिलीज को 48 साल (1973) पूरे हो गए हैं। ऐसा कहा जाता है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) के दादा यानी राज कपूर (Raj Kapoor) ने ये फिल्म अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने के लिए बनाई थी लेकिन ये बात सही नहीं है। दरअसल, उन्होंने ये फिल्म खुद को कंगाली से बचाने के लिए बनाी थी। और वाकई में इस फिल्म ने उन्हें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। इसी फिल्म में 16 साल की डिंपल ने लाल रंग की टू पीस बिकिनी पहन सिनेमाघरों में तहलका मचा किया। रातोंरात वे स्टार बन गई थी। नीचे पढ़े आखिर कैसे कंगाली की कगार पर पहुंच गए थे करीना कपूर के दादा राज कपूर...

PREV
18
करीना कपूर के दादा ने खुद को कंगाली से बचाने बनाई थी ये फिल्म, जिसमें बिकिनी पहन इस हीरोइन ने मचाया था हंगामा

ऐसा कहा जाता है कि राज कपूर ने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने के लिए बॉबी बनाई थी, लेकिन ऋषि ने एक बार कहा था कि मेरा नाम जोकर के फ्लॉप हो जाने के बाद राज कपूर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी और वे किसी बड़े स्टार को फिल्म के लिए साइन कर सकते थे। आखिरकार, उन्होंने मुझे और डिंपल को लेकर फिल्म बनााई और हिट हो गई। 

28

1970 में राज कपूर ने अपनी ड्रीम फिल्म मेरा नाम जोकर बनाई थी। मल्टी स्टारर इस फिल्म को इंडस्ट्री की क्लासिक फिल्मों में से एक माना जाता है। लेकिन ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। 

38

इंडियन सिनेमा में कल्ट फिल्मों में से एक मेरा नाम जोकर को बनाने में राज कपूर ने अपना सबकुछ लगा दिया था। कहा जाता है कि इस फिल्म को बनाने के लिए राज कपूर ने पत्नी कृष्णा के जेवर तक बेच दिए थे।

48

बता दें कि फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर ने चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसमें उन्होंने राज कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था।  इस फिल्म में सिमी ग्रेवाल के साथ उनके सीन काफी चर्चित हुए थे। 

58

70 के दशक में राजेश खन्ना को लेकर बॉबी नाम की एक फिल्म बनने जा रही थी, लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम्स की वजह से उन्होंने ये इसे करने से मना कर दिया था। 

68

फिल्म के राइटर जैनेन्द्र जैन बॉबी की कहानी लेकर राज कपूर के पास गए। इस दौरान राज कपूर के पास इतना पैसा नहीं था कि वो किसी बड़े स्टार को कास्ट करे इसलिए यह तय हुआ कि हीरो ऐसा लिया जाए जो कम पैसे में काम करें। 

78

राज कपूर की नजर अपने ही बेटे ऋषि कपूर पर पड़ी। ऋषि तब 20 साल के थे। इस तरह से राज कपूर और जैनेन्द्र जैन उनको बॉबी के लिए फाइनल किया। फिर उन्होंने नई हीरोइन की तलाश की और डिंपल कपाड़िया पर आकर उनकी तलाश खत्म हुई। 

88

इस फिल्म में ऋषि-डिंपल के अलावा प्राण, अरुणा ईरानी, प्रेम चोपड़ा, प्रेम नाथ और फरीदा जलाल भी थे। करीब 1.4 करोड़  के बजट में बनी बॉबी ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। और इस तरह उन्होंने अपना सारा कर्ज उतार दिया था। बता दें कि ऋषि और राज कपूर दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं है। 

 

ये भी पढ़े- इनमें से कौन सी कैटरीना कैफ असली है और कौन सी नकली, पहचानना मुश्किल, दोनों को साथ देख कोई भी खा जाए धोखा

ये भी पढ़े- श्वेता तिवारी की तबीयत बिगड़ी तो Ex हसबैंड अभिनव कोहली ने कसा तंज, बोले- ज्यादा सुंदर दिखने के चक्कर में..

ये भी पढ़े- न मेकअप किया, न बनाए ढंग से बाल, बस ऐसे ही भांजी की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर, पहने थे ये कपड़े

ये भी पढ़े- भीड़ में फंसी आलिया भट्ट की खराब हुई हालत, डर के मारे सहम गई, फिर रणबीर कपूर ने दोनों हाथों से यूं संभाला

ये भी पढ़े- व्हीलचेयर पर इस हालत में दिखी अजय देवगन की सास, मां को यूं संभालती नजर आई काजोल, ये Celebs भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- छोटे कपड़े और बिना मेकअप इस हाल में नजर आई करीना कपूर, उधर जाह्नवी कपूर भूल गई फ्रॉक का बटन बंद करना

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories