बेबी बंप के साथ हर कदम बहुत संभलाकर रख रही थी करीना कपूर, प्रेग्नेंसी में यूं चल रही सोच समझकर

मुंबई. हाल ही में करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद से ही वे लगातार सुर्खियां में बनीं हुई हैं। प्रेग्नेंसी में भी करीना घर में बैठकर दिन नहीं बिता रहीं बल्कि अपने काम पर ध्यान दे रही है। इतना ही नहीं कभी बेटे तैमूर के साथ बहन करिश्मा कपूर के घर तो कभी अपनी फ्रेंड अमृता अरोड़ा के घर के बाहर भी नजर आईं। हाल ही में उनको उनके बांद्रा स्थित फ्लैट के बाहर स्पॉट किया गया है। सामने आई फोटोज में करीना अपना बेबी बंप संभालती नजर आईं। इस दौरान वे काफी संभलकर चल रही थी और हर कदम सोच समझकर रख रही थी। बता दें कि करीना जल्दी ही अपनी फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2020 5:53 PM / Updated: Sep 01 2020, 10:53 AM IST
19
बेबी बंप के साथ हर कदम बहुत संभलाकर रख रही थी करीना कपूर, प्रेग्नेंसी में यूं चल रही सोच समझकर

करीना ने इस मौके पर पेस्टल ग्रीन का सूट पहन रखा था।  जबकि सलवार को पैंट स्टाइल में डिजाइन किया था। उन्होंने धूप से बचने के लिए गॉगल भी पहन रखा था और उनके हाथ में मोबाइल भी था।

29

करीना ने अपने ग्रीन कलर की सूट के साथ गोल्डन बॉर्डर वाला लाइट ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया था।

39

अपने लुक को और अधिक एक्ससेस करने के लिए करीना ने पर्ल डायमंड ड्राप डाउन ईयरिंग्स को स्टाइल किया था।

49

लूज सूट के साथ करीना ने इस अंदाज से अपना बेबी बंप छुपाया। बेबो हमेशा से ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखने के लिए जानी जाती हैं।

59

वे बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश स्टार में से एक हैं। कैज़ुअल लुक में रॉक करना हो या ट्रेडिशनल पहन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना हो, उन्हें यह अच्छे से पता है कि कैसे अपनी स्टाइल से दूसरों को इंप्रेस करना है

69

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना फरवरी या मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। 

79

इस बीच उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं। करीना की प्रेग्नेंसी ने फिल्म के मेकर्स को सोच में डाल दिया है। बता दें कि फिल्म में करीना, आमिर खान के साथ लीड रोल में है। इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन है।

89

अभी करीना को 100 दिन की शूटिंग करना है। लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते करीना के हिस्सों की शूटिंग करना मेकर्स के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला है। इसकी वजह ये है कि उनका बेपी बंप अब दिखने लगा है।

99

अब मेकर्स ने नया प्लान बनाया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना के बेबी बंप को छुपाने के लिए मेकर्स कंप्यूटर ग्राफिक्स का सहारा लेने की सोच रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos