भाभी करीना ने इस अंदाज में किया छोटी ननद को बर्थडे विश, पति सैफ की बहन के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

Published : Oct 04, 2020, 03:47 PM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) की छोटी ननद और सैफ अली खान (saif ali khan) की बहन सोहा अली खान (soha ali khan) 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के घर 4 अक्टूबर, 1978 को दिल्ली में हुआ था। सोहा नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखती है। हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। ननद के जन्मदिन पर भाभी करीना ने दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में करीना के साथ तैमूर, सोहा और इनाया भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि करीना इन दिनों प्रेग्नेंट है और अपने पटौदी पैलेस (pataudi palace) में आराम कर रही है।

PREV
110
भाभी करीना ने इस अंदाज में किया छोटी ननद को बर्थडे विश, पति सैफ की बहन के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

करीना ने कैप्शन में लिखा- मजाकिया, शांत, बुद्धिमान, उज्ज्वल, प्यारा, प्यार, सहायक, परिवार का स्तंभ, इनाया की मां, सैफू और सबा की बहन और मेरी सुंदर ननद... आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं... हम आपसे प्यार करते हैं। 

210

पत्नी सोहा को बर्थडे विश करते हुए पति कुणाल खेमू ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटोज शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- ये मैसेज केवल उनके लिए है, जो हमारी छुपी हुई भावनाओं को निकालती है और वह जब मुस्कुराती है तो मैं खुश होता हूं। उसकी चमक से मैं प्रभावित होता हूं। मीरे डिक्शनरी में आपको ब​र्थडे विश करने के लिए शब्द कम हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यार।

310

सोहा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर मास्टर डिग्री की।

410

वो लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने गईं। इसके बाद सोहा ने बैंक में जॉब किया।

510

सोहा ने 2004 में बंगाली फिल्म 'इति श्रीकांता' से एक्टिंग में डेब्यू किया था।

610

बॉलीवुड में उन्होंने शाहिद कपूर के साथ 'दिल मांगे मोर' से डेब्यू किया था। 

710

सोहा अली खान, मंसूर अली खान की बेटी हैं, जो पटौदी खानदान के नौवें नवाब थे।

810

सोहा के भाई सैफ अली खान जहां फिल्मों में एक्टिव हैं वहीं, उनकी बड़ी बहन सबा अली खान ज्वैलरी डिजाइन का बिजनेस करती हैं।

910

2015 में सोहा ने कुणाल खेमू के साथ शादी की थी। शादी से पहले दोनों लंबे समय तक लिव-इन रिलेशन में भी रहे थे। दोनों की एक बेटी है इनाया। 

1010

सोहा अब फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है।वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आई थी।

Recommended Stories