Jab We Met@14: प्यार में होशो हवास खो बैठी करीना ने जब बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का करियर, किया था ये काम

Published : Oct 26, 2021, 04:16 PM ISTUpdated : Oct 26, 2021, 05:08 PM IST

मुंबई. डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म जब वी मेट (Jab We Met) की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 28 अक्टूबर, 2007 को रिलीज हुई थी और इसने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में धमाका कर दिया था। फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor)  और शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor) ने लीड रोल प्ले किया था। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही करीना-शाहिद एक-दूसरे के प्यार में थे। शूटिंग सेट पर भी दोनों एक ही कार में आया करते थे। यही वो फिल्म है जो करीना के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा है, जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं। दरअसल, इस फिल्म में पहले शाहिद की जगह बॉबी देओल (Bobby Deol) लीड हीरो थे, लेकिन करीना ने अपनी चालाकी से उन्हें इस फिल्म से निकलवा दिया था। फिल्म के 14 साल पूरे होने पर नीचे पढ़ें आखिर क्यों करीना कपूर नहीं चाहती थी बॉबी देओल इस फिल्म में काम करे...

PREV
19
Jab We Met@14: प्यार में होशो हवास खो बैठी करीना ने जब बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का करियर, किया था ये काम

इम्तियाज अली ने इस फिल्म को करीब 15 करोड़ रुपए के बजय में तैयार किया था। और फिल्म से 44 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के लिए करीना कपूर के बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। सिंगर श्रेया घोषाल को फिल्म के गाने ये इश्क हाय... के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। 

29

बता दें कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहिद कपूर नहीं बल्कि बॉबी देओल थे। एक इंटरव्यू में बॉबी ने खुलासा करते हुए बताया था कि जब वी मेट के लिए करीना ने अपने लवर के नाम की पैरवी की थी, जिसकी वजह से यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई थी। 

39

बॉबी ने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म 'जब वी मेट' जब उन्हें मिली थी तो इसका नाम 'गीत' था। बॉबी ने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बातचीत की थी। उन्होंने फिल्म के लिए करीना कपूर का नाम सजेस्ट किया था। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने इसे एक महंगी फिल्म बताते हुए बाद में इसे बनाने से इंकार कर दिया।

49

करीब 6 महीने बाद बॉबी को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब ये फिल्म जब वी मेट के नाम से शुरू हुई लेकिन तब इसमें उनकी जगह करीना के ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को लिया जा चुका था। 

59

दरअसल, हुआ यूं था कि करीना को फिल्म की कहानी अच्छी लगी थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से पहले शर्त रखी कि वे बॉबी के साथ शाहिद कपूर के साथ काम करेंगी। बॉबी को आज भी इस बात का मलाल है कि अगर करीना ने उनका करियर बर्बाद नहीं किया होता तो शायद वो कहीं और होते।

69

2004 में शुरू हुई शाहिद-करीना की लव स्टोरी बी-टाउन के अलावा मीडिया की भी सुर्खियां बनीं। दोनों अक्सर साथ देखें जाते थे। इतना ही नहीं दोनों ने पब्लिकली भी अपने रिलेशनशिप को लेकर बात स्वीकार की थी। लेकिन दोनों के रिश्तों में खटास तब आई जब दोनों फिल्म 'जब वी मेट' में काम कर रहे थे। 

79

2006 में जब दोनों ने फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग शुरू की थी, तब उनके बीच रिलेशन अच्छे थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। फिल्म से जुड़े लोग का कहना था कि सेट पर दोनों के बीच बातचीत कम होने लगी थी। अंतिम सीन शूट करने दोनों जब सेट पर आए तो अलग-अलग गाड़ियों से आए थे। 

89

खबरों की मानें तो शाहिद-करीना के रिश्ता टूटने की वजह एक्ट्रेस अमृता राव को माना जाता है। कहा जाता है कि फिल्म विवाह की शूटिंग के दौरान शाहिद की नजदीकियां अमृता से बढ़ने लगी थी और करीना को शक हो गया था। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। 

99

दोनों ने 36 चाइना चाउन (2006), चुप चुपके (2006), जब वी मेट (2007) में साथ किया था। दोनों के ब्रेकअप के बाद 2010 में फिल्म मिलेंगे-मिलेंगे आई थी। करीना-शाहिद के रिश्ते के टूटने की खबर पर आखिरी मुहर तब लगी जब 2007 में लैक्मे फैशन वीक में करीना, सैफ अली खान के साथ नजर आईं।

 

ये भी पढ़े -

ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर

अब ऐसी दिखने लगी 90 के दशक की ये एक्ट्रेस, 21 साल पहले अचानक इंडस्ट्री से हो गई थी गायब

रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम

पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू

बिखरे बाल और बिना मेकअप पोज मारती दिखी करीना कपूर तो मुंह में उंगली डाले नाना से मिलने पहुंचा जेह

न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, हफ्तेभर शूटिंग भी कर ली थी लेकिन..

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories