डिलीवरी के 9 दिन बाद पहली बार दिखीं Kareena Kapoor, सिर पर हैट-गॉगल और बिना मेकअप आईं नजर

Published : Mar 01, 2021, 04:51 PM ISTUpdated : Mar 01, 2021, 05:11 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, उन्होंने न तो अभी तक अपने बेटे का चेहरा दिखाया और न ही इस बात को रिवील किया है कि उन्होंने अपने लाडले का नाम क्या रखा है। दूसरे बेटे के जन्म के बाद से ही करीना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली करीना को उनके फैंस मिस कर रहे हैं तो करीना भी अपने फैंस को मिस कर रही है। दूसरी बार मां बनने के 9 दिन बाद करीना इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई है। उन्होंने फैन्स को खुश करने के लिए एक फोटो शेयर की है। शेयर की फोटो में करीना बड़ी सी हैट लगाएं और गॉगल पहने नजर आ रही है। उनके बाल खुले हैं और वे बिना मेकअप दिख रही है।

PREV
18
डिलीवरी के 9 दिन बाद पहली बार दिखीं Kareena Kapoor, सिर पर हैट-गॉगल और बिना मेकअप आईं नजर

इस फोटो में वो एक स्विमिंग पूल के पास बैठी नजर आ रही है। करीना की ये फोटो उनके नए घर की है जो उन्होंने दूसरे बेटे के आने से पहले ही तैयार करवा लिया था। फोटो शेयर कर करीना ने लिखा- हैलो, आप सबको बहुत मिस किया। वहीं, करीना की फोटो को देख सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।

28

खबरों की मानें तो करीना और सैफ अली खान इस बार अपने बेटे को फैन्स के साथ खास अंदाज में रूबरू कराएंगे। कोरोना काल में कपल अपने न्यूली बेबी को लेकर काफी सतर्क हैं और दूसरे बेटे के वर्चुअल इंट्रोडक्शन की तैयारी में हैं।

38

वहीं, तैमूर के छोटे भाई का नाम जानने के लिए फैंस को भी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सैफ का कहना है कि उन्होंने अभी बेटे का नाम नहीं रखा है। इसके साथ ही उन्होंने का कहा कि करीना और बेबी दोनों स्वस्थ्य हैं।

48

आपको बता दें कि तैमूर के नाम के पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद करीना और सैफ को काफी नेगेटिविटी का सामना पड़ा था। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि लोग उनके बेटे के नाम को इतना पर्सनली क्यों ले रहे हैं। साथ ही कहा था कि इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। करीना ने बताया था कि बेटे का नाम का अरेबिक मतलब आयरन (लोहा) होता है। यह नाम सैफ और उनको पसंद आया बस इसीलिए रख दिया।

58

रिपोर्ट्स की मानें तो अपने छोटे भाई को लेकर तैमूर अली खान काफी प्रोटेक्टिव हैं। वह अपने छोटे भाई के पास ही बैठे रहते हैं और उसको देखकर काफी खुश होते 

68

करीना के दूसरे बेटे के जन्म 9 दिन बाद भी दादी शर्मिला टैगोर ने अपने पोते का चेहरे नहीं देखा है। खबर के मुताब‍िक शर्मिला टैगोर इस समय द‍िल्‍ली में हैं और कोरोना के बढ़ते हुए केसेस की वजह से वह अभी तक द‍िल्‍ली से मुंबई पहुंच नहीं पाई हैं। और यही वजह है कि वह अभी तक अपने पोते से नहीं म‍िल पाई हैं।

78

बता दें कि जब से करीना दूसरी बार मां बनी हैं, उन्‍हें लागातर पूरी इंडस्‍ट्री से बधाईयां म‍िल रही हैं। रविवार को अर्जुन कपूर गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ करीना से मिलने गए थे। वहीं, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा भी फैमिली के साथ करीना के घर के बाहर स्पॉट हुए थे। 

88

बता दें कि सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी। 20 दिसंबर, 2016 को उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ। 12 अगस्त, 2020 को सारा अली खान के 25वें जन्मदिन पर सैफ-करीना ने ऐलान किया था कि वे दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। 21 फरवरी को बेटे के जन्म के बाद सैफ ने मीडिया को भेजे अपने स्टेटमेंट में कहा- हमारे यहां बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और सेहतमंद हैं। शुभचिंतकों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।

Recommended Stories