करीना कपूर के सीने से चिपककर सोता नजर आया छोटा बेटा जेह, खुले बाल, गॉगल लगाए बिना मेकअप दिखी बेबो

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। करीना इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और वेकेशन से जुड़ी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही है। कुछ घंटे पहले उन्होंने छोटे बेटे जेह के साथ एक फोटो शेयर की है। सामने आई इस फोटो में जेह मम्मी के सीने से चिपककर मजे से नींद लेते नजर आ रहे हैं। जेह ने हल्के नीले रंग के कपड़े पहने हुए है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर कर लिखा- लाइट, कैमरा, नैपटाइम। बता दें कि करीना पति सैफ का जन्मदिन मनाने कुछ दिन पहले मालदीव पहुंची थी। पूरी फैमिली मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। नीचे देखें करीना और सैफ के साथ वेकेशन एन्जॉय करते फोटोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2021 1:42 PM
17
करीना कपूर के सीने से चिपककर सोता नजर आया छोटा बेटा जेह, खुले बाल, गॉगल लगाए बिना मेकअप दिखी बेबो

आपको बता दें कि करीना कपूर ने इसी साल फरवरी में छोटे बेटे जेह को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद से करीना-सैफ ने लाडले का चेहरा किसी को नहीं दिखाया था और न ही उसके नाम का खुलासा किया था। कुछ दिन पहले ही बेटे का नाम सामने आया और उसका चेहरा भी देखने को मिला।

27

जेह का चेहरा उस वक्त सामने आया जब वे पापा सैफ की गोद में नाना रणधीर कपूर से मिलने उनके घर गया था। जेह का क्यूट चेहरा देखकर फैन्स काफी एक्साइडेट हुए थे। करीना का कहना है छोटा बेटा उनकी तरह दिखता हैं।

37

करीना ने मालदीव पहुंचकर दो फोटो शेयर की थी। इसमें से एक फोटो में पूरी फैमिली नजर आ ही है। करीना जहां पति के कंधे पर हाथ रखे बैठी थी वहीं, जेह पूल किनारे लेटकर मस्ती के मूड में दिखा था। वहीं, तैमूर चुपचाप बैठा था। दूसरी फोटो में करीना-सैफ पूल में नजर आए थे। 

47

हाल ही में करीना ने काली बिकिनी में फोटो शेयर की थी। इस फोटो में साफ नजर आ रहा थी कि वे सन बर्न का शिकार हुई है। उनके चेहरे पर लाल रंग के दाग नजर आ रहे थे। वहीं एक और सेल्फी में वे प्रिटेंड ड्रेस में नजर आई थी। इस फोटो में उनके चेहरे पर बाल उड़ते दिखे थे।

57

करीना ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनके छोटे बेटे ने फिल्म लालसिंह चड्ढा में काम किया है। जेह फिल्म के गाने में नजर आएंगे। उन्होंने बताया था- मेरा बेटा प्रैक्टिकली लाल सिंह चड्ढा में है। वो आमिर और मेरे साथ रोमांटिक सॉन्ग में है।

67

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर ने अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल लॉन्च की है। इस किताब में करीना ने इस बात का खुलासा भी किया कि उनके छोटे बेटे का नाम जहांगीर है। पहले लोग उसे जेह समझते थे। हालांकि जेह भी जहांगीर का शॉर्ट फॉर्म ही है। लेकिन बाद में करीना ने खुद बताया था कि बेटे का नाम जेह अली खान है। 

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म लालसिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। वहीं, सैफ अली खान भूत पुलिस, बंटी और बबली 2, आदिपुरुष में नजर आएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos