करीना कपूर ने फिर दिखाई छोटे बेटे की झलक, लेकिन ये क्या, कर बैठी ऐसी हरकत, तोड़ दिया चाहने वालों का दिल

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) इसी साल दूसरे बेटे की मां बनी है। उन्होंने फरवरी में बेटे को जन्म दिया था। उसके बाद से उन्होंने बेटे की देखभाल करने के लिए काम से ब्रेक ले लिया था। लेकिन लंबे समय बाद वे फिर से काम पर लौट आई है और उन्होंने कर्मिशियल शूट शुरू कर दिया है। वैसे, आपको बता दें कि 6 महीने बाद भी करीना ने अपने लाडले जेह की फोटो रिवील नहीं की है। हालांकि, वे जेह की फोटोज शेयर करती रहती है लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाती है। कुछ घंटे पहले ही करीना एक बार फिर जेह की फोटो शेयर की। इस फोटो में उन्होंने तैमूर के बचपन की फोटो के साथ छोटे बेटे की फोटो भी शेयर लेकिन फिर जेह के चेहरे को पूछा दिया। करीना ने लिखा- मेरी ताकत, मेरा गर्व, मेरी दुनिया, मेरी प्रेग्नेंसी बुक मेरे दोनों बच्चों के बिना संभव नहीं थी। अपने पोस्ट में उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की है। नीचे पढ़े करीना की इस पोस्ट पर उनकी बहन करिश्मा कपूर और फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने किस तरह के कमेंट किए...

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 11:53 AM
18
करीना कपूर ने फिर दिखाई छोटे बेटे की झलक, लेकिन ये क्या, कर बैठी ऐसी हरकत, तोड़ दिया चाहने वालों का दिल

करीना की बहन और जेह की मौसी करिश्मा कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरी जान और एक दिलवाला इमोजी भी शेयर किया। मलाइका अरोड़ा ने प्यार लुटाते हुए दिल का इमोजी शेयर किया है। इसी तरह करीना की कुछ और खास फ्रेंड्स ने उनके लाडले पर प्यार लुटाया।

28

करीना कपूर के फैन्स को यह बात पसंद नहीं आई कि वे जब भी जेह की फोटो शेयर करती है तो उसके चेहरा नहीं दिखाती है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आप क्यों दूसरे बेटे का चेहरा छुपा रही हो? वहीं, एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- आपको बेटे की फोटो देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। एक बोला- क्यों बेटे जेह का चेहरा रिवील नहीं कर रही आप। 

38

आपको बता दें कि ईद के मौके पर सैफ अली खान पहली बार अपने चारों बच्चों के साथ नजर आए थे। इस मौके पर सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जिसमें वे तीनों भाई इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ नजर आ रही थी। फोटो में सारा की गोद में उनके सबसे छोटे भाई जेह बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके दोनों भाई और पापा दिख रहे हैं। हालांकि, सारा ने इस फोटो के साथ एक शरारत कर दी और भाई जेह के चेहरे पर इमोजी लगा दिया, जिससे उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। 
 

48

करीना और सैफ के छोटे बेटे के नाम का खुलासा भी हो चुका है। कपल अपने बेटे को जेह नाम से पुकारते हैं। नाना रणधीर कपूर ने इस नाम की पुष्‍ट‍ि भी की थी। उन्‍होंने बताया कि उनके छोटे नाती का नाम अभी के लिए 'जेह' है। हालांकि ऑफिशियल नाम को लेकर अभी तक खान या कपूर फैमिली किसी नाम पर सहमत नहीं हुआ है। 

58

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अपने पिता का नाम छोटे बेटे को देना चाहते हैं। वे पिता मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर छोटे बेटे का नाम मंसूर रखना चाहते हैं। अब सैफ और करीना ने बेटे का क्या नाम फाइनल किया है या नहीं ये बात कुछ समय सामने आएगी।

68

कुछ दिनों पहले करीना ने छोटे बेटे, तैमूर और सैफ की फोटो शेयर की थी, लेकिन इसमें भी न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा नहीं दिखा था। बता दें कि करीना और सैफ ने छोटे बेटे के जन्म से पहले ही तय कर लिया था कि वे उसे मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखेंगे। वे नहीं चाहते कि तैमूर जिस तरह लाइमलाइट में रहे वैसे छोटे बेटे भी रहे।

78

आपको बता दें कि करीना ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल है। इस किताब में करीना ने अपने दोनों बेटों की झलक भी दिखाई है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह को अपनी दुनिया बताया है।

88

बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लालसिह चड्ढा में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वहीं, सैफ अली खान भूत पुलिस और आदिपुरुष फिल्म में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos