45 की उम्र में भी कुंवारी है करीना कपूर की बड़ी ननद, करती है ज्वैलरी बिजनेस, पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बड़ी ननद सबा अली खान (Saba Ali Khan) 45 साल की हो गई है। सबा का जन्म 1 मई, 1976 को दिल्ली में हुआ था। इस खास मौके पर भाभी करीना कपूर और छोटी बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने उन्हें अलग तरीके से विश किया। करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सबा लव यू। इसके साथ ही उन्होंने एक दिल की इमोजी भी बनाई है। सोहा ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की है। पहली फोटो दोनों के यंग ऐज की है, जिसमें दोनों बहनें फोटो क्लिक करवा रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो दोनों के बचपन की है, जिसमें सबा अपनी छोटी बहन को किस करती हुई नजर आ रही हैं। सोहा ने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे अप्पी- बहुत सारा प्यार। आशा है कि इसे और कई अन्य मौकों को साथ में जल्द ही मनाएंगे!! थैंक्यू लव यू। बता दें कि सबा बिजनेस करती है। 

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2021 12:13 PM IST / Updated: May 01 2021, 05:46 PM IST
110
45 की उम्र में भी कुंवारी है करीना कपूर की बड़ी ननद, करती है ज्वैलरी बिजनेस, पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी

सबा गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मंसूर अली खान पटौदी की बेटी है। बता दें कि जहां सबा के दोनों भाई-बहन यानी सैफ अली खान और सोहा अली खान ने फिल्मों में करियर चुना वहीं, सबा इससे दूर रही।

210

बता दें कि सबा अली खान लाइमलाइट से दूर रहती है। 45 साल की सबा अभी तक अनमौरिड है और वे डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस करतीं हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक डायमंड चेन भी शुरू की थी। वे करीब 2700 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

310

सबा फिल्मों और पेज 3 पार्टी से दूर ही रहती हैं। यही वजह है कि वो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आतीं। फैमिली फंक्शन को छोड़ दें तो सबा किसी और इवेंट में कम ही दिखती हैं।
 

410

बता दें कि सबा अपनी भाभी करीना कपूर से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वो करीना के लिए कई डायमंड ज्वैलरी भी डिजाइन कर चुकी हैं।

510

औकाफ-ए-शाही की मुखिया होने की वजह से सबा अली खान पटौदी खानदान की सारी प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखती हैं। यही वजह है कि वो काफी व्यस्त रहती हैं।

610

सबा भोपाल में औकाफ-ए-शाही की मुखिया हैं। भारत सरकार और भोपाल रियासत के तत्कालीन नवाब हमीदुल्ला खां के बीच हुए मर्जर एग्रीमेंट में क्लियर लिखा है कि औकाफ-ए-शाही पर वक्फ बोर्ड का कोई अधिकार नहीं है। नवाब परिवार द्व‌ारा गठित यह स्वतंत्र संस्था है।

710

पटौदी फैमिली के ज्यादातर मेंबर बॉलीवुड में हैं, लेकिन सबा फिल्मों से दूर हैं। इसकी वजह सबा का शर्मिला स्वभाव है। एक इंटरव्यू में सबा ने कहा था-मेरे मन में कभी भी फिल्म लाइन में जाने का विचार नहीं आया। मैं जहां और जिस काम में हूं, काफी खुश हूं।

810

सबा ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट से ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई करने अमेरिकी चली गई। यहां से उन्होंने जैमोलॉडी एंड डिजाइन में डिप्लोमा किया है।

910

सबा के मुताबिक ज्वैलरी डिजाइनिंग की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली थी। सबा के मुताबिक मां शर्मिला टैगोर बहुत स्टाइलिश हैं। वह अपने आपको बहुत फिट रखती हैं। उन्हीं को देखकर मैं अपनी ज्वैलरी डिजाइन करती हूं।

1010

सबा की मां और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कहा था कि बचपन में सैफ अली खान काफी शरारती थे, जबकि सोहा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। वहीं सबा बहुत क्रिएटिव थी। सबा ही पूरे परिवार का बिजनेस संभालती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos