नानी ने प्यार से खींचे Kareena Kapoor के बेटे के गाल, मम्मी की गोद में बैठ कार की खिड़की से झांकता दिखा जेह

Published : Jan 02, 2022, 02:53 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों लाइमलाइट में कुछ ज्यादा ही बनी हुई है। आपको बता दें कि फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपनी फैमिली की वजह से चर्चा में है। नए साल करीना बेटे जेह के साथ पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) से मिलने पहुंची। इस दौरान उनके साथा उनका छोटा बेटा जेह अली खान (Jeh Ali Khan) भी था। जेह की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया। फोटोग्राफर्स ने जेह की फोटोज जमकर क्लिक की। जेह भी अपनी फोटोज क्लिक होता देख कैमरामैन की तरफ बार-बार देखता नजर आया। उनकी कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नाना के घर पहुंचे जेह से मिलने नाना बबिता (Babita) और मौसी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी पहुंची। नीचे देखें कपूर फैमिली की कुछ फोटोज...

PREV
18
नानी ने प्यार से खींचे Kareena Kapoor के बेटे के गाल, मम्मी की गोद में बैठ कार की खिड़की से झांकता दिखा जेह

नाना से मिलने के बाद जब जेह मम्मी करीना कपूर के साथ कार में बैठकर रवाना हुए तो नानी बबिता ने प्यार से उनके गाल खींचे। इतना ही नहीं मम्मी की गोद में बैठकर जेह देर तक नानी को खिड़की से निहारता रहा। 

28

नैनी की गोद में जेह बार-बार मुड़-मुड़कर कैमरामैन को देखता रहा। दरअसल, मम्मी करीना कपूर फोटोग्राफर्स को पोज दे रही थी। इस दौरान करीना सिम्पल लुक में नजर आई।

38

करीना कपूर का बेटा जेह अली खान अब लाइमलाइट में ज्यादा दिखने लगा है। जेह अक्सर नैनी या फिर अपनी मम्मी के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आते हैं।

48

पापा रणधीर कपूर के घर काफी देर से बहन करीना कपूर का इंतजार कर रही करिश्मा कपूर ने बेबो को देखते ही दोनों हाथ हिलाकर पूछा कि आखिर इतनी देर क्यों हो गई।

58

इस मौके पर मौजूद बबिता कपूर ने भी फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाया। उन्होंने कुछ पोज दिए। बबिता ने इस दौरान सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।

68

बबिता, करिश्मा कपूर और करीना कपूर इस दौरान बिना मेकअप नजर आई। मां और दोनों बेटी कैजुअल लुक में थी। तीनों ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था।

78

रणधीर कपूर भी घऱ से बाहर निकले और नाती जेह को जाते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर भी हाथ हिलाया। वे केयरटेकर के सहारे से चल रहे थे। 

Read more Photos on

Recommended Stories