Published : Oct 01, 2020, 04:34 PM ISTUpdated : Oct 05, 2020, 10:42 AM IST
मुंबई. आखिरकार प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (laal singh chaddha) की शूटिंग शुरू कर दी। वे इन दिनों दिल्ली में आमिर खान (aamir khan) के साथ शूट कर रही है। शूटिंग से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में वे रेड और व्हाइट प्रिंट की ड्रेस पहने नजर आ रही है। उन्होंने बालों में हेयरबैंड लगा रखा था और किसी को तिरछी निगाहों से देख रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय बाद सेट पर शूटिंग करने पहुंची करीना काम खत्म होने के बाद थककर पस्त हो गई। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन से पहले करीना ने इस फिल्म के काफी हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली थी। हालांकि, अभी भी शूटिंग से जुड़ा काफी काम बाकी है।
शूटिंग पर पहुंची करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा था। इतना ही बेबी बंप के साथ वे बेहद खुश भी दिख रही थी।
210
बता दें कि करीना की शूटिंग दिल्ली में कई हफ्तों तक चलने वाली है। फिल्म को दिल्ली के कई इलाकों में शूट किया जाएगा। खबरों की मानें तो कुछ सीन्स करीना के अकेले है तो कुछ वे आमिर खान के साथ शूट करेंगी।
310
फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना दिल्ली में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस में रूकी है। उनके साथ पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर अली खान भी है।
410
मम्मी करीना के शूटिंग पर जाने के बाद पापा सैफ ही तैमूर का ध्यान रख रहे हैं। हालांकि, इस दौरान तैमूर मम्मी को काफी मिस भी कर रहा है।
510
बता दें कि प्रेग्नेंट पत्नी करीना को लेकर सैफ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए करीना रोज पटौदी पैलेस से कार के द्वारा दिल्ली शूटिंग करने जा रही है।
610
करीना प्रेग्नेंट है इसलिए फिल्म के प्रोड्यूर और डायरेक्टर चाह रहे हैं उनके हिस्से की शूटिंग जल्दी से जल्दी से पूरी कर ली जाए।
710
कुछ पहले ही करीना अपने पूरे ताम-झाम के साथ दिल्ली रवाना हुई थी। मुंबई छोड़ने से पहले उन्होंने अपने काफी सारे काम भी निपटाए थे।
810
इसी महीने करीना-सैफ की शादी की सालगिरह भी है। और ऐसा कहा जा रहा है कि कपल पटौदी पैलेस में भी वेडिंग एनिवर्सरी मनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि परिवार के अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद होंगे।
910
एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी पहली प्रेग्रेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।
1010
उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है।