पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी बात कहने में पीछे नहीं रहती हैं, फिर चाहे बात हीरोज के साथ बराबरी की हो, फीस की हो या फिर पीरियड्स की। आज भी सोसायटी में पीरियड्स को लेकर अलग-अलग धारणाएं है। एक्ट्रेसेस अपने कई इंटरव्यूज में पीरियड्स को लेकर खुलकर बात कर चुकी है। सोनम कपूर ( Sonam Kapoor) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor), तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) तक ने अपने कुछ इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पीरियड्स के दौरान दर्द के साथ क्या कुछ नहीं झेलना पड़ा। नीचे पढ़ें पीरियड्स और उस दौरान होने वाले भेदभाव को लेकर क्या कहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस... 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2022 4:04 AM IST
15
पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन

सोनम कपूर एक इंटरव्यू में पीरियड्स के दौरान उनके साथ घर में किसी तरह का व्यवहार किया जाता था, इसके बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि उनका दादी पीरियड्स के दौरान उन्हें किचन मंदिर में नहीं जाने देती थी। इतना ही नहीं अचार तक छूने से मना करती थी। 

25

तापसी पन्नू का मानना है कि पीरियड्स लड़कियों को दर्द सहने की शक्ति देता है। और यहीं वजह है कि लड़कियां, लड़कों से ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- पीरिडियड्स में हार्ट अटैक के बराबर ही दर्द होता है। उन्होंने यह तक कहा था कि शूटिंग दे दौरान पीरियड्स डेट्स को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें कई बार दवा भी देनी पड़ती है।

35

करीना कपूर ने पीरियड्स के दौरान कैसा होता है उनका हाल, इस बारे में वे कई बार बात कर चुकी है। उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया था- इस दौरान उन्होंने काफी दर्द सहना पड़ता है और उनका मूड्स भी बदलता रहता है। करीना ने यह तक कहा था कि पीरियड्स के दौरान वे शूटिंग नहीं कर सकती। 
 

45

इन दिनों प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही आलिया भट्ट भी पीरियड्स पर कई बार बात कर चुकी है। उन्होंने एक बार कहा था- महिलाओं में होने वाली यह बहुत नॉर्मल चीज है। मुझे यह बात समझ में नहीं आती कि जब इसकी वजह से एक औरत नए जीवन को जन्म देती है तो इसे अशुद्ध क्यों मानाता है। क्यों पीरियड्स में महिलाओं को मंदिर में नहीं जाने दिया जाता है। पीरियड्स होना गर्व की बात है।

55

अपने बोल्ड बयानों से हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली स्वरा भास्कर भी पीरिड्स को लेकर कई बार अपनी बात रख चुकी है। पीरियड्स स्कूल मिस करना, खेलना बंद करना या फिर घर बैठने की वजह नहीं है। यह कोई क्राइम नहीं है और इस पर खुलकर चर्चा भी की जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें
महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन

Worst Dress Week: उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस से हिला इंटरनेट, प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों ने किया शॉक्ड

उथल-पुथल भरी रही दीपिका कक्कड़ की लाइफ, कम उम्र में शादी फिर तलाक, सालों बाद ऐसे मिला सच्चा प्यार

ऐसे बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनीं काजोल, जिस फिल्म में किया काम वहीं रही HIT, मेकर्स की भी लगी जमकर लॉटरी

बोल्डनेस का तोड़ा मलाइका अरोड़ा ने रिकॉर्ड, हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिए सेक्सी पोज, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos