करीना से अक्षय की पत्नी तक, करवा चौथ पर सजती संवरती हैं ये हीरोइनें पर इस कारण नहीं रखती पतियों के लिए व्रत

मुंबई. देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला यह व्रत लगभग हर आम और खास महिला रखती है। करवा चौथ सेलिब्रेट करने वालों में एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं रहती हैं। वहीं, कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिनके लिए शादी के बाद ये पहला करवा चौथ होगा। लेकिन आपको बता दें कि कुछ हीरोइनें ऐसी भी है, जिन्होंने शादी के कई सालों बाद भी कभी भी करवा चौथ पर उपवास नहीं रखा। इनमें करीना कपूर (kareena kapoor), हेमा मालिनी (hema malini) से लेकर दीपिका पादुकोण (deepika padukone) सहित कई एक्ट्रेसेस शामिल है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2020 12:36 PM IST / Updated: Nov 10 2020, 10:03 AM IST
17
करीना से अक्षय की पत्नी तक, करवा चौथ पर सजती संवरती हैं ये हीरोइनें पर इस कारण नहीं रखती पतियों के लिए व्रत

रिपोर्ट्स की मानें तो करवा चौथ पर व्रत न रखने के इन एक्ट्रेसेस के अपने-अपने फंडे है। करीना की शादी को 8 साल हो गए हैं तो हेमा मालिनी की शादी को 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन इन्होंने कभी भी करवा चौथ पर उपवास नहीं रखा। 

27

सिंधी परिवार की बहू होने के बाद भी दीपिका पादुकोण की शादी को दो साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक करवा चौथ का व्रत नहीं रखा है। जबकि सिंधी समाज में इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं, जिसे तीजड़ी पर्व कहा जाता है। दीपिका का मानना है कि आपस में प्यार बनाए रखने के लिए एक दूसरे का साथ देना ज्यादा जरुरी होता है।

37

साउथ इंडिया से ताल्लुख रखने वाली हेमा मालिनी ने एक पंजाबी घराने में शादी की है। पंजाबियों में करवा चौथ का जश्न देखने लायक होता है लेकिन शादी के 40 साल हो जाने के बाद भी हेमा ने कभी भी ये व्रत नहीं रखा है। उनका कहना है कि प्यार तो दिल से होता है।

47

शादी के 19 साल बाद भी ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय कुमार की लंबी उम्र के लिए व्रत नहीं रखती हैं। ट्विंकल का मानना है कि भूखा रहने से पति की उम्र नहीं बढ़ सकती। कुछ साल पहले ही उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी। अपने ट्वीट में ट्विंकल ने लिखा था कि लोग 40 साल की उम्र में भी दूसरी शादी करने से नहीं डरते। जब पूरी जिंदगी हमें किसी के साथ रहना ही नहीं है तो लंबी उम्र की कामना करना बेकार है। इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था, जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ये बयान दिया था।
 

57

करीना कपूर ने 8 साल पहले सैफ अली खान से शादी की थी। इस हिसाब से करीना पटौदी खानदान की बहू हैं लेकिन उन्होंने भी कभी करवा चौथ का व्रत नहीं रखा है। करवा चौथ के दिन करीना अपने रोजमर्रा के काम करना पसंद करती हैं। उनका मानना है कि पति के सामने प्यार जाहिर करने के लिए करवा चौथ के व्रत की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा भूख की वजह से भी करीना व्रत नहीं रख पाती। उनको भूखे रहने से डर लगता है।

67

सोनम कपूर का नाम भी उन हीरोइनों में आता है जो शादी के बाद करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं। सोनम ने 2018 में आनंद अहूजा से शादी की थी। शादी के बाद अपने पहले करवा चौथ पर उत्साहित सोनम ने अपने हाथ पर मेहंदी लगवाई थी। इतना ही नहीं करवा चौथ पर एक नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार भी हुई थीं लेकिन उन्होंने अपने पति के लिए व्रत नहीं रखा था। आनंद नहीं चाहते हैं कि सोनम उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखे।

77

विद्या बालन ने भी शादी के बाद कभी भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा है। विद्या करवा चौथ के व्रत में यकीन नहीं रखती हैं लेकिन इस दिन वह अपने पति के साथ समय बिताना नहीं भूलतीं। करवा चौथ के मौके पर अक्सर विद्या इंडियन लुक में पोज देती नजर आ जाती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos