वैसे, बता दें कि शिल्पा अकेली नहीं है जिन्हें सगाई में करोड़ों की अंगूठी उनके पार्टनर ने पहनाई थी। करीना कपूर (kareena kapoor), अनुष्का शर्मा (anushka sharma) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) और असीन (asin) तक को सगाई में करोड़ों की अंगूठी मिली थी। लेकिन बात अगर बच्चन बहू ऐश्वर्या राय की करें तो उनकी अंगूठी की कीमत अन्य एक्ट्रेसेस की तुलना में कम है।