करीना कपूर की हरकत से आग बबूला हुए लोग, लगाई जमकर फटकार, बोले घर में हादसा हुआ है, भूल गईं क्या

Published : May 04, 2020, 11:45 AM ISTUpdated : May 08, 2020, 10:28 AM IST

मुंबई. कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घर में कैद हैं और टाइमपास कर रहे हैं। ऐसे में हाल में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें सैफ अली खान हाथों में कैंची लिए बेटे तैमूर के बाल काटते नजर आ रहे थे। फोटो शेयर कर करीना ने मजाकियां अंदाज में फैन्स से हेयरकट करवाने के लिए पूछ लिया। लेकिन उनका ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने करीना की इस हरकत से आग बबूला हो गए और उन्हें जमकर फटकार लगाई।

PREV
18
करीना कपूर की हरकत से आग बबूला हुए लोग, लगाई जमकर फटकार, बोले घर में हादसा हुआ है, भूल गईं क्या

करीना की हरकत से लोग इसलिए गुस्सा गए क्योंकि दो दिन पहले ही उनके चाचा ऋषि कपूर का निधन हुआ था और वे इस तरह के फोटो शेयर करने लगी थी। करीना कपूर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। करीना  द्वारा शेयर फोटो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा-  करीना कपूर लगता है आप भूल गई हैं कि दो दिन पहले ही आपके अंकल की मौत हुई है। ऐसे में आप मजाक कैसे कर सकती हैं।

28

एक अन्य ने लिखा- 'आपके घर में मौत हुई है और आप सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने में व्यस्त हैं। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो करीना कपूर को फेक तक बता दिया है।

38

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- तेरे को कोई फर्क ही पड़ रहा तेरे एक फैमिली मेंबर की डेथ हो गई है। एक बोला- एन्जॉय कैसे कर लेते हो यार, चाचा को गए दो दिन भी पूरे नहीं हुए अभी तक। 

48

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम्हारी फैमिली में इतना बड़ी गमी हुई है और तुम इस का जोक मार रही हो। 

58

बता दें कि करीना लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और वे अक्सर फैमिली की फोटोज शेयर करती रहती हैं। 

68

कुछ समय पहले सैफ ने एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने तैमूर का जिक्र किया था। सैफ ने बताया था कि किस तरह से जब करीना कपूर तैमूर की कोई ऐसी फोटो लगा देती हैं, जो वो नहीं चाहते तो चिल्लाने लगते हैं।

78

इंटरव्यू के दौरान जब सैफ से पूछा गया कि वो तैमूर की किस तरह की फोटोज करीना से पोस्ट कराना चाहते हैं। तो इस पर सैफ ने कहा कि वो चाहते हैं कि किताबें पढ़ते हुए तैमूर की फोटोज पोस्ट करने की जगह अगर करीना उनकी समुद्र किनारे 6 पैक्स ऐब्स दिखाते हुए फोटोज शेयर करेंगी तो उन्हें बहुत खुशी होगी।

88

एक बार और सैफ ने करीना को लेकर कहा था कि वो तैमूर को बिगाड़ रही हैं। तैमूर स्कूल जाने से मना करता है और जिद्द करता है तो करीना उसे डांटने भी नहीं देती है।

Recommended Stories