ये क्या अपनी बड़ी बहन करिश्मा से ही खौफ खा बैठी थी करीना, इस बात को लेकर मन में हमेशा रहता था डर

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। अभी भी रोज कई लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर रखे हैं। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वैसे, साल 2020 दुनियाभर के लिए बुरा ही रहा। फिर भी कुछ लोगों के घर खुशियां आई। बॉलीवुड और टीवी की कई एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई। इन्हीं में से एक है करीना कपूर (kareena kapoor)। करीना इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना फरवरी या मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी। इसी बीच करीना और उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूक (karishma kapoor) से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 8:10 AM IST / Updated: Jan 05 2021, 10:28 AM IST
111
ये क्या अपनी बड़ी बहन करिश्मा से ही खौफ खा बैठी थी करीना, इस बात को लेकर मन में हमेशा रहता था डर

हालांकि, करीना और करिश्मा में खूब बनती है। दोनों अक्सर एक-दूसरे घर आती-जाती रहती है। दोनों फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर पार्टीज भी एन्जॉय करती है। लेकिन बचपन में दोनों के रिश्ते के थोड़ा तनाव था।

211

करीना और करिश्मा दोनों ने ही इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। लेकिन बात दोनों के बचपन की करें तो करीना अपनी बहन करिश्‍मा से बहुत जलती थीं। 

311

एक इंटरव्यू में दौरान करीना ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्‍हें लगता था कि करिश्‍मा की खूबसूरत आंखों के चलते उन्‍हें घर में ज्‍यादा प्‍यार मिलता है। इसी वजह से उन्हें बहन से जलन होती थी।

411

करीना ने बताया था- लोलो की आंखे मुझसे ज्यादा खूबसूरत थी। पूरे घर में एक वहीं थी जिसकी आंखे सभी से अलग थी। मुझे लगता था कि काश मेरी आंखे भी ऐसी ही होती। मुझे कई बार इस बात को लेकर गुस्सा भी आता था। 

511

बता दें कि जब करीना पैदा हुई थी तो उनके दादा राज कपूर ने उनका नाम सिद्धिमा रखा था। लेकिन मां बबिता ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पढ़ी एक किताब एना कैरेनीना से प्रेरित होकर उनका नाम करीना रखा। 

611

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली करीना के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें उनके क्रिटिक्स सिर्फ शो-पीस कहते थे। करीना भी कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने 'चमेली', 'देव' और 'ओंकारा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर सभी को चुप करा दिया था। 

711

करीना को इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं। 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू करने वाली करीना पटौदी खानदान की बहू है। उन्होंने सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा है तैमूर और अब करीना दोबारा मां बनने वाली है।

811

प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में करीना अपना और अपने बच्चे का पूरा ध्यान रख रही है। ऐसे वक्त में भी करीना घर में बैठने के बजाए ऐड शूट और चैट शो में बिजी है। इतना ही नहीं उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की।

911

प्रेंग्नेंसी में काम किए जाने पर बोलते हुए करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है जो वह घर बैठ जाएं। यह बात सही है कि इसमें कुछ परेशानियां भी होती हैं लेकिन आपको अपने आपको बचाए रखना चाहिए। केवल प्रेग्नेंसी के कारण काम छोड़ देना सही डिसीजन नहीं है।

1011

एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।

1111

बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे करन जौहर की आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इसमें अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos