जेब्रा प्रिंट के इन क्लोद्स की कीमत इतनी है कि इन्हें तो कॉलेज गोइंग गर्ल्स तक अपनी पॉकेज मनी में आराम से खरीद सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, इस आउटफिट में दिखाई दी पैंट्स की कीमत 2,299 रुपए है। वहीं इसकी बटन डाउन शर्ट की कीमत 1,499 रुपए है। यानी करीना ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें 3,798 रुपए खर्च कर लिया जा सकता है।