कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) का छोटा बेटा जेह अली खान (Jeh Ali Khan) पिछले महीने यानी फरवरी, 2022 में एक साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फरवरी, 2021 को मुंबई में हुआ था। जेह भी दूसरे स्टारकिड की तरह पॉपुलर तो हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई तैमूर जितनी लाइमलाइट नहीं मिल पाई। इसकी एक वजह ये भी है कि तैमूर करीना के बड़े बेटे हैं। वैसे, जेह की तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिनमें वो कभी अपनी मां करीना कपूर तो कभी दादी शर्मिला टैगोर, बुआ सबा अली खान और मौसी करिश्मा कपूर के साथ नजर आते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 8:17 AM IST
18
कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बेटे जेह (Jeh Ali Khan) के जन्मदिन पर एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो में जेह बड़े भैया तैमूर के पीछे-पीछे घुटनों के बल चलते नजर आए थे। फोटो में दोनों की पीठ दिख रही थी। 

28

इस फोटो को शेयर करते हुए करीना (Kareena Kapoor) ने लिखा- भाई, मेरे लिए रूको मैं आज एक साल का हो गया हूं, चलो एक साथ दुनिया घूमते हैं…अम्मा भी हमारे साथ होगी, जो हमारे पीछे आ रही हैं। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर। 

38

करीना (Kareena Kapoor) ने पति सैफ के साथ भी जेह (Jeh Ali Khan) की एक फोटो शेयर की थी। इसमें जेह अपने पापा के साथ सोफे पर बैठकर पौधे की टहनियों को पकड़ते हुए नजर आए थे। उन्होंने लिखा- ओके अब्बा आपको भी फॉलो करेंगे। आई लव यू।

48

बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बेटा जेह बेहद क्यूट है। गोलू-मोलू जेह का स्वैग देखने लायक है। करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। करीना ने बताया कि दोनों बेटों में से कौन ज्यादा खाना फैलाता है और कौन ज्यादा शैतान है।

58

तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh Ali Khan) के खाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जेह ने अभी-अभी ठोस आहार खाना शुरू किया है और जब भी वो खाता है, तो उसे पूरा अपने ऊपर गिरा लेता है। उसे सिर से लेकर पैर तक, खाना गिराने की आदत है। खाने के मामले में जेह थोड़ा ज्यादा शैतान है। 

68

करीना (Kareena Kapoor) ने अपने दोनों बेटों की प्रेग्नेंसी के दौरान अपने अनुभव और होने वाली परेशानियों के बारे में एक किताब लिखी। इस बुक को उन्होंने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया। बुक लॉन्च के दौरान उन्होंने करन जौहर से ढेर सारी बातें की। 

78

करीना कपूर ने अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में ही जेह (Jeh Ali Khan) का असली नाम बताया था। इससे पहले उनके नाम को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। किताब में बेटे का जहांगीर अली खान मेंशन किया गया है। जैसे ही ये नाम सामने आया लोगों ने करीना-सैफ की क्लास लगानी शुरू कर दी। 

88

आपको जानकर हैरानी होगी कि जेह (Jeh Ali Khan) ने मम्मी करीना (Kareena Kapoor) की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा में काम किया है। दरअसल, करीना ने बताया कि जेह फिल्म के एक गाने में नजर आएगा। उन्होंने बताया था- मेरा बेटा प्रैक्टिकली फिल्म में है। वो आमिर और मेरे साथ रोमांटिक सॉन्ग में है।

ये भी पढ़ें :
जिसके लिए Anupam Kher ने फ्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें जब वो हाथ से निकला तो खो बैठे आपा, दे डाल था श्रॉप

ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने थी एक बड़ी अड़चन

कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है

5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor

Pushpa की Srivalli ने पहनी इतनी महंगी साड़ी कि उस कीमत में आ जाए बाइक, बेहद खूबसूरत लगीं Rashmika Mandanna

बिना मेकअप इस हालत में दिखी Akshay Kumar की सास, पहचानना हुआ मुश्किल, कभी बिकिनी पहन मचाया था हंगाम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos