मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बेटे तैमूर-जेह के साथ मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही है। वेकेशन मनाते हुए बेबो तकरीबन रोज फोटोज शेयर कर रही है। इतना ही नहीं करीना अब बेटे जेह की फोटोज ज्यादा शेयर कर रही है। कुछ मिनट पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया कि जेह 6 महीने का हो गया है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि करीना बेटे को गोद में लिए आंख बंदकर उसका माथा चूम रही है। वहीं जेह शर्टलेस है और किसी चीज को घूर कर देख रहे हैं। वहीं, करीना काले रंग का स्विम टॉप और गुलाबी रंग का शॉर्ट्स पहन दिख रही है। वे बिना मेकअप है और उन्होंने बालों को पकड़कर चूड़ा बना रखा है। नीचे देखें वेकेशन एन्जॉय करते करीना-सैफ की फैमिली की फोटोज...