जब रात-रातभर इस वजह से रोया करती थी करिश्मा कपूर और मां बबिता, करीना ने किए चौंकाने वाले खुलासे

मुंबई. करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 47 साल की हो गई हैं। बॉलीवुड में लोलो के नाम से पॉपुलर हुईं करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून, 1974 को मुंबई में हुआ था। करिश्मा कपूर ने गोविंदा के साथ एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में कीं। करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसी बीच करिश्मा की बहन करीना कपूर (Kareen Kapoor) का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में करिश्मा और मां बबिता रात-रातभर रोया करती थी। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान इसके पीछे का कारण भी बताया था। नीचे पढ़े करीना द्वारा बहन करिश्मा के बारे में खोले गए चौंकाने वाले राज के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2021 11:14 AM IST

18
जब रात-रातभर इस वजह से रोया करती थी करिश्मा कपूर और मां बबिता, करीना ने किए चौंकाने वाले खुलासे

सिमी ग्रेवाल के चैट शो में करीना ने कई सारी बातों का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था- करिश्मा जब स्ट्रगल कर रही थीं उस वक्त हमे किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया था। जब करिश्मा इंडस्ट्री में आई उस वक्त हमारे दादा (राज कपूर) की मौत हो चुकी थी। शायद अगर वो होते तो ऐसा कभी नहीं होता।

28

उन्होंने बताया था- मैंने अपनी बहन और मां बबिता को हर रात रोते हुए देखा था। लेकिन उस वक्त सिर्फ एक ही औरत थी जो हमारे साथ खड़ी रही और वो थी हमारी मम्मी।

38

उन्होंने बताया था- मैं उस वक्त बहुत छोटी थी। मैं छुपकर यह सब देखा करती थी। लोग करिश्मा को गलत साबित करने में लगे रहते थे। इन सभी चीजों को मैं अपनी लाइफ का सबसे बुरा दौर मानती हूं क्योंकि उस वक्त में उनकी कोई मदद नहीं कर पाई। इन्हीं सब चीजों ने मुझे बहुत मजबूत बनाया।

48

मधु जैन ने अपनी किताब द कपूर्स में इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा हैं कि करिश्मा उस फिल्म के हीरोइन तो बन गई लेकिन बहुत ही घटिया तरीके से। साउथ की फिल्मों के हीरो हरीश उनके अपोजिट थे। इस फिल्म में करिश्मा का मेकअप और ड्रेसिंग सेंस बहुत खराब था। घनी भौंहों के साथ उनके घुंघराले बाल में उनको एक ऐसी लड़की के रूप में दिखा रहे थे जो पर्दे पर किसी भी रूप में हीरोइन नहीं दिखती। करिश्मा की लांचिंग बहुत खराब हुई।

58

करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद करिश्मा ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 

68

1996 की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करिश्मा कपूर का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था।

78

बता दें कि करिश्मा ने अचानक ही फिल्मों से दूरी बनाकर दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी की थी। उस समय करिश्मा अपनी लाइफ को लेकर बिल्कुल निश्चिंत थीं और आगे बढ़ रही थीं। हालांकि शादी के तकरीबन 5-6 साल बाद ही इनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं।

88

आखिरकार करिश्मा ने 2012 में अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और अपने दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटे कियान को लेकर मां बबिता के पास रहने मुंबई आ गईं। करीब 4 साल बाद 2016 में दोनों के बीच तलाक फाइनल हुआ।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos