करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद करिश्मा ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।