लुक को बदलने के चक्कर में Michael Jackson ने करा डाली थी इतनी सर्जरी, इस हाल में मिली थी डेड बॉडी

मुंबई. किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की आज 12वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 25 जून, 2009 को उनके लॉस एंजिलिस स्थित घर में हार्ट अटैक से हुआ था। तब उनकी उम्र 50 साल थी। बताया गया था कि उनकी मौत पावरफुल एनेस्थेटिक प्रोफोल नाम की दवा के ओवरडोज से हुई थी। यह भी कहा गया था कि माइकल जैक्सन को ड्रग्स लेने की आदत थी। साथ ही, चाइल्ड एब्यूज के मामलों में भी उनका ट्रायल चल रहा था। जैक्सन ने अपने करियर के शुरुआती कुछ सालों में सैकड़ों कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई परमानेंट कॉस्मेटिक टैटू भी बनवाए थे, जिसमें एक उनके होठों के नीचे पिंक लाइनर था। उनके हाथ, गले और कलाई पर इन ऑपरेशनों के कुछ निशान मौजूद थे। नीचे पढ़े माइकल जैक्सन से जिंदगी से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बातें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2021 7:12 AM IST

18
लुक को बदलने के चक्कर में Michael Jackson ने करा डाली थी इतनी सर्जरी, इस हाल में मिली थी डेड बॉडी

1964 में उन्होंने अपने परिवार के पॉप ग्रुप को ज्वाइन किया था। इस ग्रुप का नाम था जैक्सन फाइव लेकिन जब माइकल जैक्सन का दौर आया तो उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया था। कम ही लोग जानते हैं कि वे पहली बार शिवसेना के बुलावे पर मुंबई आए थे। जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सोनाली बेंद्रे ने किया था। उस दौरान बॉलीवुड ही नहीं साउथ की इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स उनसे मिलने आए थे।
 

28

माइकल जैक्सन का विवादों से रिश्ता रहा है। उनपर कई बार सेक्सुअल एब्यूज के गंभीर आरोप लगे थे। वे उस दौरान खूब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2002 में अपने बच्चे को बालकनी से बाहर लटका दिया था। यौन शोषण के आरोप में वे दो दिनों तक जेल में भी रहे थे।

38

कम ही लोग जानते हैं कि माइकल जैक्सन जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन चैम्बर में भी सोया करते थे, माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी बॉडी बहुत अच्छी से रहती है और ज्यादा दिनों तक जी भी सकते हैं। 

48

'किलिंग माइकल जैक्सन' डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पुलिस ऑफिसर्स ने मौत के समय उनकी हालत को लेकर बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया था। लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट के डिटेक्टिव स्कॉट स्मिथ ने कहा था कि जैक्सन पूरी तरह से गंजे थे। उनके सिर पर एक भी बाल मौजूद नहीं था और साइड में जलने के निशान थे।

58

बता दें कि माइकल जैक्सन अपने लंबे बालों के लिए फैन्स के बीच काफी मशहूर थे। वाकई यह जानना उनके फैन्स के लिए बहुत शॉकिंग था कि पॉप सुपरस्टार के सिर पर एक भी बाल नहीं था। उनके गंजे सिर पर एक टैटू बना पया गया था। माना जाता है कि वे धीरे-धीरे गंजे होते चले जा रहे थे, पर सिर के पीछे की तरफ उनके छोटे और घुंघराले बाल थे, लेकिन 1984 पेप्सी के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना में वे बुरी तरह जल गए और उनके बाल नहीं रहे था। इसका लंबे समय तक इलाज हुआ। 

68

माइकल जैक्सन पब्लिक अपीयरेंस और परफॉर्मेंस के दौरान विग पहना करते थे। बिना विग पहने वह किसी के सामने नहीं आते थे। जैक्सन इनसोमनिया यानी नींद नहीं आने की बीमारी के भी शिकार थे और इसके लिए खुद ही इंजेक्शन लिया करते थे, जिससे उनकी बांह पर छेद के अनगिनत निशान बन गए थे।

78

जैक्सन ने अपने करियर के शुरुआती कुछ वर्षों के दौरान सैकड़ों कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी। इसके अलावा, उन्होंने कई परमानेंट कॉस्मेटिक टैटू भी बनवाए थे, जिसमें एक उनके होठों के नीचे पिंक लाइनर था। उनके हाथ, गले और कलाई पर इन ऑपरेशनों के कुछ निशान मौजूद थे।

88

माइकल जैक्सन की मौत सर्जरी के दौरान मरीज को बेहोश करने के लिए दिए जाने वाले एनिस्थिसिया के ओवरडोज से हुई थी। उनके पर्सनल डॉक्टर कॉनराड मरे ने यह दवा उन्हें दी थी। इसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया था और 4 साल की जेल हुई थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos