हरीश ने आदमी, क्रांति क्षेत्र, द जेंटलमैन, फूलन देवी, रावण राज, जवाब, गद्दार, भीष्मा, आर्मी, आंटी नं. वन, फूल और आग, बुलंदी, इंतकाम जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1995 में संगीता चुग से शादी की थी। कपल के दो बेटे है। हरीश कुमार अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही रहते हैं।