88 साल पहले 1933 में शूट हुआ था फिल्मों का पहला बोल्ड सीन, एक्ट्रेस को घूर-घूर कर देखते थे लोग

मुंबई। आजकल की फिल्मों में इंटीमेट और बोल्ड सीन्स आम हो गए हैं। फिर चाहे वेब सीरिज हो या कोई फिल्म। बोल्ड सीन्स के बिना शायद ही कोई फिल्म दर्शकों के सामने आती हो। भले ही आजकल की फिल्म में इस तरह के सीन आम हो गए हों, लेकिन आज से 70-80 साल पहले ये सब इतना आसान नहीं था। उस दौर में बोल्ड सीन्स पर कड़ी आपत्ति जताई जाती थी। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कब और किस फिल्म से बोल्ड सीन्स की शुरुआत हुई थी। बता दें कि आज से 88 साल पहले एक हॉलीवुड मूवी में पहली बार इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। ऑस्ट्रियन मूल की एक्ट्रेस ने दिया था पहला इंटीमेट सीन..

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 10:24 AM IST / Updated: Jun 23 2021, 09:00 PM IST

112
88 साल पहले 1933 में शूट हुआ था फिल्मों का पहला बोल्ड सीन, एक्ट्रेस को घूर-घूर कर देखते थे लोग

फिल्म इतिहास में पहली बार 1933 में इंटीमेट सीन को दिखाया गया था। यह सीन इरॉट‍िक ड्रामा फिल्म एक्सटेसी (Ecstasy) में था। फिल्म का डायरेक्शन चेकोस्लोवाकिया के फिल्म मेकर गुस्ताव मैचेटी ने किया था। 

212

फिल्म में ऑस्ट्रियन मूल की एक्ट्रेस हेडी लमार ने ईवा का रोल निभाया था। फिल्म में ईवा एक यंग दुल्हन के रोल में थीं, जिनकी शादी उनसे काफी बड़ी उम्र के शख्स के साथ कर दी जाती है। इस शादी से तंग आकर ईवा अपने पति से तलाक चाहती है।
 

312

बात करें फिल्म के इंटीमेट सीन की तो यह कुछ ऐसा है। ईवा एक झील के किनारे कपड़े साइड में रखकर स्विम‍िंग के लिए उतरती हैं। स्व‍िमिंग के दौरान एक घोड़ा उनके कपड़े उठाकर चला जाता है। ये देखकर ईवा उस घोड़े के पीछे-पीछे दौड़ने लगती हैं। 

412

कुछ दूर तक दौड़ने के बाद एक शख्स घोड़े को पकड़ लेता है और इसके बाद झाड़‍ियों के पीछे शर्म के मारे छिपी ईवा को कपड़े देता है। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू होती है और ईवा उसकी तरफ आकर्षित होने लगती हैं। इसके अलावा भी फिल्म में डेढ़ मिनट का एक और इंटीमेट सीन है। 

512

आज से 80 साल पहले इस तरह के इंटीमेट सीन्स फिल्मों में नहीं दिखाए जाते थे। मिडल टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के फर्स्ट अमेंडमेंट एनसाइक्लोपीड‍िया के मुताबिक, Ecstasy पहली फिल्म थी, जिसपर यूएस कस्टम्स सर्व‍िस ने पाबंदी लगा दी थी। 

612

बाद में तीन साल बाद 1936 में फिल्म के री-एड‍िटेड वर्जन को मंजूदी मिली थी। हालांकि अमेरिका के कुछ इलाकों पर इस पर बैन जारी रहा था। इसके बाद 6 साल के बाद 1940 में फिल्म को अमेरिका में डिस्ट्र‍िब्यूशन के लिए प्रॉपर मंजूरी मिली थी। 

712

फिल्म में ईवा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेडी लमार के कर‍ियर पर फिल्म का काफी सालों तक असर रहा। 1938 में उन पर एक आर्ट‍िकल लिखा गया था। इसमें कहा गया था कि हेडी लमार को यूरोप और अमेर‍िका में 'एक्सटैसी गर्ल' के नाम से खूब शोहरत मिली। 

812

इस आर्ट‍िकल में हेडी लमार का भी एक स्टेटमेंट रखा गया था। इसमें हेडी ने कहा था कि फिल्म के बाद लोग उन्हें इस तरह घूर-घूरकर देखते थे जैसे चिड़ियाघर में कोई अजीब तरह का जानवर देख लिया हो। 

912

बता दें कि फिल्म की हीरोइन हेडी लमार का जन्म 9 नवंबर, 1914 को ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में हुआ था। हेडी लमार ने अपनी लाइफ में 6 शादियां कीं। उनकी पहली शादी 1933 में फ्रिट्ज से हुई थी और 4 साल बाद ही तलाक हो गया था। 
 

1012

हेडी ने दूसरी शादी जीन मार्की से 1939 में की और दो साल बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने तीसरी शादी जॉन लोडर से 1943 में की और चार साल बाद तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने चौथी शादी टेडी स्टॉफर से 1951 में की और सालभर बाद ही तलाक हो गया। 

1112

हेडी ने पांचवी शादी हॉवर्ड ली से 1953 में की। शादी के 7 साल बाद 1960 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने आखिरी शादी लेविस बोइस से 1963 में की। हालांकि दो साल बाद उनका 1965 में लेविस से भी तलाक हो गया था। 
 

1212

85 साल की उम्र में जनवरी, 2000 में हेडी लमार का दिल की बीमारी के बाद निधन हो गया। 6 शादियों से उन्हें तीन बच्चे हुए जिनके नाम जेम्स लोडर, डेनिस लोडर और एंथोनी लोडर हैं। हेडी की आखिरी फिल्म 1958 में आई द फीमेल एनिमल है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos