इसके बाद राज बब्बर की कई बेहतरीन फिल्में आईं, जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में कामयाब एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया। उनकी बड़ी हिट फिल्मों में बीआर चोपड़ा की 'निकाह' शामिल है। राज बब्बर अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं। 'कॉरपोरेट', 'बॉडीगार्ड', 'कर्ज', 'फैशन', 'साहब बीवी और गैंगस्टर 2', 'बुलेट राजा', 'तेवर' जैसी फिल्मों में वो काम कर चुके हैं।