16 साल की हुई Karisma Kapoor की बेटी, मम्मी के तलाक के बाद भी पापा के है करीब, मौसी ने किया विश

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) की भांजी और करिश्मा कपूर (karisma kapoor ) की बेटी समायरा (samaira kapoor) 16 साल की हो गई हैं। समायरा का जन्म 11 मार्च, 2005 को मुंबई में हुआ था। हालांकि, समायरा के मम्मी-पापा यानी करिश्मा और संजय कपूर (sanjay kapur) का तलाक हो चुका है लेकिन फिर भी समायरा पापा के बेहद करीब है। वे अक्सर अपने भाई कियान के साथ पापा से मिलते जाती है। समायरा को मौसी करीना कपूर ने बर्थडे विश किया है। करीना ने समायरा के साथ वाली एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। बता दें कि करीना कपूर की भांजी फिलहाल अपनी पढ़ाई कर रही है। वे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती है। इसी स्कूल में उनका छोटा भाई कियान भी पढ़ता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 6:56 AM IST / Updated: Mar 11 2021, 03:31 PM IST
18
16 साल की हुई Karisma Kapoor की बेटी, मम्मी के तलाक के बाद भी पापा के है करीब, मौसी ने किया विश

उन्होंने समायरा को विश करते हुए लिखा- तुम एक कारण से मुझे बेबो मां बुलाती हो...क्योंकि तुम्हें पता है जब तुम्हारी मम्मी किसी बात के लिए ना कर दे तो किसके पास आना है...मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं मेरी बच्ची... हमेशा खुश और स्वस्थ रहो और ऊंची उड़ान भरो. मैं तुमसे प्यार करती हूं... हैप्पी बर्थडे समू।

28

तलाक के बाद करिश्मा कपूर बेटी समायरा और बेटे कियान दोनों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं लेकिन अक्सर बच्चे पिता संजय कपूर से मिलने जाते रहते हैं। 

38

13 जून 2016 में मुंबई के फैमिली कोर्ट ने करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक को मंजूरी दी थी।

48

तलाक के बाद संजय ने बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट किया गया है तो वहीं करिश्मा को एक डुप्लेक्स दिया। बता दें कि संजय बच्चों की पढ़ाई और बाकी खर्च भी उठा रहे हैं।

58

करिश्मा ने 29 सितंबर, 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। यह करिश्मा की पहली और संजय की दूसरी शादी थी। 2012 में दोनों अलग हो गए। करिश्मा मां बबिता के साथ मुंबई में रहने लगी थीं।

68

संजय ने अप्रैल 2017 में प्रिया सचदेव से कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ये संजय की तीसरी शादी है।
 

78

प्रिया सचदेवा भी तलाकशुदा है और पहली शादी से उनकी एक बेटी है। वहीं संजय से उनका एक बेटा है।

88

करिश्मा के बच्चे मौसी करीना कपूर के काफी अटैच्ड है। अक्सर वे मौसी के घर उनसे मिलने जाते हैं। छोटे भाई तैमूर से भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos