24 साल पहले माधुरी दीक्षित की वजह से ये फिल्म नहीं करना चाहती थी करिश्मा कपूर, इस बात को लेकर थी घबराहट

मुंबई. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचने वाली है। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए। उन्होंने 24 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल तो पागल है (Dil Toh Pagal Hai) के गाने पर शो में धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी। वहीं फिल्म को लेकर एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने शो में बताया कि वे सिर्फ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की वजह से इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी। हालांकि, डायरेक्टर यश चोपड़ा के लाख मनाने के बाद वे मानी और उन्हें इस फिल्म के सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। नीचे पढ़े आखिर क्यों करिश्मा कपूर नहीं करना चाहती थी माधुरी संग फिल्म...

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2021 12:35 PM IST
19
24 साल पहले माधुरी दीक्षित की वजह से ये फिल्म नहीं करना चाहती थी करिश्मा कपूर, इस बात को लेकर थी घबराहट

1997 में रिलीज फिल्म दिल तो पागल है सुपरहिट फिल्म है। इस रोमांट‍िक ड्रामा में शाहरुख खान, माधुरी दीक्ष‍ित और कर‍िश्मा कपूर के बीच का लव ट्राएंगल काफी हिट रहा था। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को करने से पहले कर‍िश्मा को कापी घबराहट हो रही थी। उन्होंने बताया कि माधुरी दीक्ष‍ित की वजह से वे फिल्म नहीं करना चाहती थीं।

29

उन्होंने बताया- बहुत सारे एक्टर्स ने माधुरी दीक्ष‍ित के साथ डांस करने की वजह से रोल को रिजेक्ट कर दिया था। वे ेक बेहतरीन डांसर है और उनके साथ डांस परफॉर्म करना आसान नहीं होता है। 

39

करिश्मा ने बताया- पहले मैं भी रोल को एक्सेप्ट करने से बच कर रही थी और कह दिया था कि ऐसा नहीं हो सकता है। फिर आख‍िरकार यश जी और आद‍ित्य चोपड़ा ने मुझे स्क्र‍िप्ट सुनाई। फिर भी मैं काफी डरी हुई थी।

49

उन्होंने बताया- मेरी मां ने भी कहा कि मुझे ये चैलेंज लेना चाह‍िए। उन्होंने कहा कि तुम माधुरी दीक्ष‍ित की बहुत बड़ी फैन हो और तुम्हें ये करना चाह‍िए। तुम मेहनत करो और देखना तुम चमकोगी। कर‍िश्मा ने माधुरी और शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा दोनों मेरे परफॉर्मेंस के लिए बहुत सपोर्ट‍िव थे और उनकी मदद से यह सब हो पाया।

59

बता दें कि करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट नहीं हुई। फिल्म में करिश्मा के एक्टर हरीश कुमार थे। इसके अलावा दिलीप ताहिल, शफी इनामदार, भारत भूषण, असरानी और परेश रावल भी फिल्म में थे।

69

हालांकि उनको पहचान 1992 में आई फिल्म 'जिगर' से मिली। इसमें उनके साथ अजय देवगन भी थे। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी में काम किया, जो कि सुपरहिट रही। 90 के दशक में करिश्मा कपूर ने 'राजा बाबू', दुलारा, 'सुहाग', 'कुली नं.1', 'गोपी किशन', 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

79

1996 की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करिश्मा कपूर का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था।

89

करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। उनके दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान राज हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया और अब अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

99

लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं करिश्मा ने साल 2012 में 'डेंजरस इश्क' के जरिए कमबैक की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिलहाल, वे विभिन्न मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos