बता दें कि ब्रेकअप से ठीक एक साल पहले यानी 2015 में कैटरीना ने कहा था, "मेरा शेड्यूल इतना व्यस्त है कि बहुत कम सो पाती हूं।" उनकी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला कई दफा रात 2-3 बजे ट्रेनिंग देने पहुंचती थीं। कैट ने कहा था कि वे नींद छोड़ सकती हैं, लेकिन फिटनेस रुटीन नहीं।