मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी से जुड़ी कोई न कोई बात हर पल सामने आ रही है। फैन्स भी इनकी शादी की डिटेल्स जानने को बेताब है। वैसे, आपको बता दें कि दोनों की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के परिवार जयपुर के लिए मुंबई से रवाना हो चुके हैं। इसी बीच कैटरीना कैफ का एक पुरान इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी के बाद फैमिली प्लानिंग और बच्चों को लेकर खुलकर बातें की थी। नीचे पढ़ें आखिर कैटरीना कैफ की है बच्चों को लेकर प्लानिंग...
रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना और विक्की की शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, कैटरीना की मेहंदी सेरेमनी की गाला नाइट के लिए करीब 400 मेहंदी के हर्बल कोन विवाह स्थल पहुंचेंगे। कपल 9 दिसंबर को फेरे लेगा।
28
विक्की कौशल के साथ शादी की खबरों के बीच कैटरीना के एक पुराने इंटरव्यू की बातें तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शादी का उनके जीवन में बहुत महत्व है और उन्हें फ्यूचर में कभी ऐसा लगा कि काम से ज्यादा जरूरी शादी है तो वो फिल्मों में काम करना बंद कर देंगी।
38
कैटरीना कैफ ने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वो चाहती हैं जब उनके बच्चे होंगे तो उनको माता-पिता दोनों का प्यार मिले। उन्होंने अपने बचपन को याद कर कहा था कि जब वो छोटी थीं तो उनकी मां सुजैन और पिता मोहम्मद कैफ का तलाक हो गया था। पिता की कमी को उन्होंने अपनी लाइफ में हमेशा महसूस किया।
48
कैटरीना कैफ ने बताया था कि उनकी मां ने अकेले ही आठ बच्चों की परवरिश की है। उन्होंने कहा था कि जिस दर्द से वो गुजरी हैं वो नहीं चाहती कि उनके बच्चों के साथ भी ऐसा कुछ हो। जब भी वे मां बनेगी तो अपने बच्चों को पहली प्रायोरिटी देंगी।
58
हालांकि, अब कैटरीना कैफ, विक्की कौशल के साथ शादी करने जा रही है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार यह शादी शाही अंदाज में होने वाली है। इस शादी को रॉयल बनाने के लिए दूल्हे राजा यानी विक्की सफेद घोड़ों के रथ पर सवार होकर शादी के मंडप में धमाकेदार एंट्री लेंगे।
68
कैट-विक्की की शादी में बॉलीवुड से शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के शामिल होने की उम्मीद है।
78
शादी में 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे। शादी में पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, जबकि वीआईपी गेस्ट के आने-जाने दौरान यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी बड़वारा पुलिस की होगी।
88
दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी के बाद दोनों इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन रखेंगे।