Published : Dec 11, 2021, 01:02 PM ISTUpdated : Dec 11, 2021, 02:49 PM IST
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है। शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज शेयर की थी, जिन्हें फैन्स के साथ सेलेब्स द्वारा लाइक किया गया। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने फोटोज पोस्ट कर लिखा था- हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक लेकर आया। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम इस नई जर्नी को एक साथ शुरू कर रहे हैं। वहीं, कुछ मिनट पहले ही कैट ने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे अपने दूल्हे विक्की को हल्दी लगाती नजर आ रही है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- शुक्र, सब्र और खुशी। उनकी हल्दी सेरेमनी की फोटोज पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे देखें कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी की फोटोज...
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि हल्दी से भरे चेहरे के साथ कैट, विक्की को हल्दी लगाती नजर आई रही है। इस दौरान उनके बाल खुले हैं और उन्होंने फूलों से बने गहनें पहन रखे हैं। इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
210
इस फोटो में कैटरीना कैफ फूलों की सेज पर बैठी बेहद खुश नजर आ रही है। उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहन रखा है। इसके साथ उन्होंने डार्क कलर का दुपट्टा कैरी किया है।
310
हल्दी सेरेमनी के दौरान कैटरीना कैफ के चेहरे पर शादी की खुशी अलग ही झलक रही थी। आपको बता दें कि कैट धीरे-धीरे अपनी शादी की अलग-अलग सेरेमनी की फोटोज शेयर कर रही है।
410
इस फोटो में देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ का देवर सनी कौशल मस्ती के मूड में नजर आ रहा है। वहीं, कैट और उनकी मां सनी को देखकर ठहाका लगाकर हंस रही है।
510
दूल्हा बने बेटे विक्की कौशल को हल्दी लगाते नजर आए पिता श्यम कौशल। इस मौके पर बाप-बेटा एक दूसरे को देखकर खिलखिलाकर हंसते नजर आए।
610
हल्दी सेरेमनी के बाद विक्की कौशल को दोस्तों ने पानी से भरी बाल्टियों से नहलाया। इस दौरान विक्की गॉगल लगाए धोती पहने नजर आए।
710
आपको बता दें कि कैट-विक्की की शादी के बाद जहां विक्की के भाई सनी कौशल ने अपनी भाभी का वेलकम एक पोस्ट के जरिए किया था। सनी ने लिखा- आज दिल में एक और की जगह बन गई। फैमिली में आपका स्वागत है परजाई जी।
810
बता दें कि कैटरीना-विक्की अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। उनके घर पर बीती रात तक काम चलता रहा। खबरों की मानें तो विक्की-कैट के गृहप्रवेश के साथ ही वो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी भी बन जाएंगे। दोनों ने अपना नया घर अनुष्का-विराट के घर के बगल में लिया है।
910
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अब मालदीव के लिए रवाना होंगे, यही उनका हनीमून प्लान है। खबर ये भी है कि कपल मुंबई में रिसेप्शन देगा, जिसमें बी-टाउन के सेलेब्स शिरकत करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड को चुना है।
1010
बता दें कि दोनों ने शादी को सीक्रेट रखने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी ताकि उनकी शादी से जुड़ी कोई भी फोटोज या वीडियोज सोशल मीडिया पर न आ पाए, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।