बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में जुम्मा-चुम्मा गर्ल के नाम से फेमस किमी काटकर (Kimi Katkar) 56 साल की हो गई है। उनका जन्म 11 दिसंबर 1965 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम करने वाली किमी अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई थी। उनके इस तरह अचानक गायब हो जाने की वजह से कई शॉक्ड रह गए थे। पिछले 30 सालों से फिल्मों से दूर किमी अब अपनी पर्नल लाइफ में बिजी है। हालांकि, अब उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। किमी का वजन काफी बढ़ गया है और उनकी आंखों के नीचे काले धब्बे भी देखने को मिलते हैं। वैसे, किमी आखिरी बार 1992 में आई फिल्म जुल्म की हुकूमत में नजर आई थीं। इसके बाद से उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया। नीचे पढ़े किमी काटकर की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनके फिल्मी सफर के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2021 6:24 AM IST / Updated: Dec 11 2021, 12:07 PM IST

18
बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल  Kimi Katkar

बॉलीवुड में बोल्ड इमेज के लिए फेमस किमी ने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में की थी। उनकी पहली फिल्म 1985 में आई पत्थर दिल थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

28

किमी काटकर को पहचान 1985 में ही आई एक और फिल्म टार्जन से मिली थी। टार्जन में बोल्ड सीन ने किमी को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। फिल्म में किमी ने इतने बोल्ड सीन दिए कि उनकी इमेज एक सेक्सी हीरोइन की बन गई।

38

किमी काटकर जितने वक्त भी इंडस्ट्री में रहीं उनकी इमेज एक बिंदास हीरोइन की रही। 1992 के बाद वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं। किमी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले शोषण वजह से इंडस्ट्री छोड़ी दी थी।

48

किमी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ होने वाले शोषण पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने ये भी कहा था कि फीमेल स्टार्स के मुकाबले यहां मेल एक्टर्स को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इसी भेदभाव की वजह से वो बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं।

58

किमी काटकर को फिल्म इंडस्ट्री में काम का रवैया पसंद नहीं आया था। उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले कहा था- मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से भी ऊब चुकी हूं।

68

इंडस्टी छोड़ने के बाद किमी काटकर ने पुणे के एड फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु श्योरे से शादी की और मेलबर्न में जाकर बस गईं। कई सालों तक वहां रहने के बाद अब वे वापस लौट आई हैं और पति शांतनु और इकलौते बेटे सिद्धार्थ के साथ पुणे में रहती हैं। 

78

किमी काटकर ने अपने 7 साल लंबे करियर में करीब 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें दोस्ती दुश्मनी, जलजला, सोने पे सुहागा, दरियादिल, तमाचा, काला बाजार, गैरकानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, खोज, गोला बारूद, खून का कर्ज, नंबरी आदमी, हम, सिरफिरा जैसी फिल्मों में काम किया।

88

किमी काटकर ने इंडस्ट्री के हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सनी देओल, जीतेंद्र, रजनीकांत, ऋषि कपूर के साथ फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें -
Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह 

Akshay Kumar की बाह पकड़ मुस्कराती नजर आई Sara Ali Khan, पीले सूट में दिखी खूबसूरत, ये भी हुए स्पॉट

Band Baaja Baaraat @ 11: सिर्फ इतनी फिल्मों में काम करने वाले Ranveer Singh है करोड़ों के मालिक

Kareena Kapoor से Shilpa Shetty तक, सगाई में मिली इन हीरोइनों को करोड़ों की रिंग, Katrina Kaif रह गई पीछे

Sanjay Dutt के लिए जिस पत्नी ने छोड़ा सबकुछ, उसके आखिरी वक्त में पति लड़ा रहा था किसी और से इश्क

Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos