किमी काटकर ने अपने 7 साल लंबे करियर में करीब 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें दोस्ती दुश्मनी, जलजला, सोने पे सुहागा, दरियादिल, तमाचा, काला बाजार, गैरकानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, खोज, गोला बारूद, खून का कर्ज, नंबरी आदमी, हम, सिरफिरा जैसी फिल्मों में काम किया।