Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: आखिर क्यों अभी तक कपल ने किसी को भी नहीं भेजा शादी का न्योता

Published : Nov 06, 2021, 12:01 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक खबर सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं और वो है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं। कपल के शादी की डेट भी वायरल हो रही है। खबरों की मानें तो दोनों 7-9 दिसंबर के बीच शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसी बीच एक अंदर खेमे की खबर सामने आ रही है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट्स की मानें तो एक वजह से कैटरीना कैफ ने अभी तक अपनी शादी का न तो इन्विटेशन और न ही अभी तक किसी को कॉल किया है। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ अभी तक कपल शादी का न्योता किसी को नहीं भेजा है...

PREV
19
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: आखिर क्यों अभी तक कपल ने किसी को भी नहीं भेजा शादी का न्योता

रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के एक करीबी ने इंडिया टूडे को बताया है कि कैट अपनी शादी की खबर मीडिया में लीक होने की वजह से काफी अपसेट है। और यही वजह है कि अभी तक उन्होंने किसी को भी इन्वाइट नहीं किया है।

29

करीबी का कहना है कि कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल लाइफ हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखती है। और ऐसे में उनकी जिंदगी का सबसे खास पल यानी शादी की बात उनके अनाउंसमेंट से पहले लीक हो गई, जो उन्हें पसंद नहीं आई।

39

सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से दोनों ही अपनी शादी की खबरों की लेकर ऐसे बिहेव कर रहे थे जैसे कोई बात ही नहीं है। अभी तक दोनों में से किसी ने भी न तो अपनी शादी की डेट और न ही वेन्यू के बारे में कोई स्टेटमेंट जारी किया है। 

49

हाल ही में यह खबर भी आई थी कि विक्की कौशल की मां  वीना कौशल ने दिवाली के मौके पर होने वाली बहू के लिए एक स्पेशल गिफ्ट हैम्पर भिजवाए था। 

59


गिफ्ट हैम्पर के अंदर सामान का खुलासा करते हुए एक सूत्र ने बताया था कि इसमें हाथ से बनाई गई डार्क चॉकलेट थी क्योंकि कैटरीना को यह पसंद है। इसमें कुछ साड़ियां और गहने भी उन्होंने कैटरीना के लिए भिजवाए थे।

69

बता दें कि जिस सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पैलेस में कैटरीना-विक्की शादी करेंगे वो करीब 700 साल पुराना है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोर्ट में 7 से 9 दिसंबर के बीच कैट-विक्की के शादी के फंक्शन्स होंगे।

79

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो इस शादी में दोनों के परिवारवाले और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक दोनों में किसी की भी तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

89

वहीं, हाल में ही विक्की कौशल ने फिल्म सरदार उधम सिंह की रिलीज के दौरान जब उनसे कैटरीना के साथ सगाई की खबर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था- ये खबरें आपके दोस्तों ने फैलाई हैं। मैं जल्दी ही सगाई भी कर लूंगा, जब समय होगा।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म फोन भूत में दिखेंगी। कैट, सलमान के साथ टाइगर 3 में भी काम कर रही है। वहीं, विक्की कौशल भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़े -

एक फ्रेम में दिखी Amitabh Bachchan की फैमिली, सभी थे साथ पर एक शख्स था मिस, क्या आप जानते हैं कौन

Sanjeev Kumar Death Anniversary: आखिर क्यों औरतों पर शक करता था एक्टर, 1 खौफ के चलते ठीक से नहीं जी जिंदगी

Celebs Diwali: फूले गाल, चमकदार सूट में दिखी Kareena Kapoor, बेटे को गेद में लिए नहीं कर पाई ये काम

Diwali Bash: इनको देखते ही Nagin के एक्टर ने पत्नी को चूमा, उधर ट्रेडिशनल लुक में दिखी TV की ये 2 हीरोइन

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

Read more Photos on

Recommended Stories