आपको बता दें कि रोनित से पहले कविता नवाब शाह को डेट करती थी। नवाब, कविता से उम्र में 9 साल बड़े है। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर रिश्ता खत्म कर दिया। दरअसल, कविता, वनाब से शादी करना चाहती थी लेकिन इसके लिए उनके पिता तैयार नहीं थे।