क्या अब इस खिलाड़ी से दिल लगा बैठी 'मोहब्बतें गर्ल', हो चुका है पति से तलाक, इस हीरो संग भी हुआ ब्रेकअप

Published : Jul 14, 2021, 04:47 PM ISTUpdated : Jul 14, 2021, 04:49 PM IST

मुंबई. यशराज की फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) में काम कर रातोंरात स्टार बनी किम शर्मा (Kim Sharma) खुद को इंडस्ट्री में स्ठापित करने में सफल नहीं रही। उन्होंने अपने करियर में मजह 13 फिल्मों में काम किया। किम अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही है। शादी, तलाक, रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बाद एक बार फिर वे सुर्खियों में है। इस बार वे टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में आ गई है। दोनों की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें कपल गोवा में हॉलिडे एन्जॉय करता दिख रहा है। फोटोज देख यह कयास लगाए जा रहे हैं कि किम अब पेस के साथ रिलेशनशिप में है। नीचे पढ़े किम शर्मा की जिदंगी से जुड़ी कुछ बातें, कैसे उनकी शादी हुई और फिर तलाक...

PREV
17
क्या अब इस खिलाड़ी से दिल लगा बैठी 'मोहब्बतें गर्ल', हो चुका है पति से तलाक, इस हीरो संग भी हुआ ब्रेकअप

लिएंडर पेस और किम शर्मा इस वक्त गोवा में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। गोवा से दोनों की कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों एक साथ खाना खाते और रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों को देखकर साफ लग रहा है कि दोनों इस रिलेशनशिप को जल्द ही ऑफिशल करने की तैयारी में हैं।

27

बता दें कि किम शर्मा अक्सर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। 2003 में किम और क्रिकेटर युवराज सिंह के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। चार साल तक दोनों का अफेयर चला लेकिन फिर उनके रिश्ते में दरार आने लगी। 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। बताया गया कि युवराज की मां को किम पसंद नहीं थीं, इसलिए ये रिश्ता टूट गया

37

एक इंटरव्यू में किम ने कहा था कि युवराज और उनके बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं थी। युवराज के बाद किम ने स्पेनिश ब्वॉयफ्रेंड कॉर्लोस मार्टिन को डेट किया। दोनों शादी कर मैड्रिड शिफ्ट होने वाले थे लेकिन किसी वजह से इन्होंने सगाई तोड़ दी थी।

47

2010 में किम ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की। अली पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। अपनी पत्नी से तलाक लेकर अली पुंजानी ने किम शर्मा से शादी की थी। हालांकि, 2017 में कपल ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी और दोनों को तलाक भी मिल गया।

57

पति से अलग होने के किम फैशन डिजाइनर अर्जुन खन्ना को डेट करने लगीं। लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अर्जुन से ब्रेकअप के बाद वे एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट करने लगी लेकिन अब तो यह रिश्ता भी खत्म हो गया है।

67

किम शर्मा पर 2018 में अपनी नौकरीना के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। नौकरानी का कहना था कि ठीक से कपड़े ना धोने पर किम ने उन्हें मारा, घर से निकाला और उनकी तनख्वाह भी नहीं दी।

77

बता दें कि मोहब्बतें जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से करियर शुरू करने वाली किम शर्मा के खाते में इसके बाद कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई जो उनकी वजह से हिट हुई हो या फिर वो मोहब्बतें जैसी सफलता हासिल कर पाई हो। किम में बोल्डनेस भी खूब दिखाई लेकिन वो भी उन्हें सफलता नहीं दिला पाई।

Recommended Stories