किरण ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में पंजाबी फिल्म आसरा प्यार दा से की थी। इसके बाद वे 1996 में श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम में नजर आईं। उन्होंने देवदास, मैं हू ना, हम तुम, वीर-जारा, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, खूबसूरत, दोस्ताना, फना, ओम शांति ओम, कभी अलविदा न कहना. कुर्बान, अपने, सिंग इज किंग जैसी फिल्मों में काम किया है।