बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

एंटरनेटमेंट डेस्क. जानेमाने सिंगर और अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले केके (KK Death) यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ का बीती रात 31 मई को निधन हो गया। वे कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है। पीएम मोदी से लेकर अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन कई सेलेब्स ने केके को श्रद्धांजलि दी है। आपको बता दें कि कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले केके ने कभी संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली थी। कहा जाता है कि वे कॉलेज के दिनों से ही गाते थे और उन्हीं अपनी शानदार आवाज की बदौलत ही बॉलीवुड में गाने का मौका मिला था। नीचे पढ़ें सिंगर केके से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2022 5:31 AM IST / Updated: Jun 01 2022, 01:13 PM IST

17
बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

बता दें कि केके का जन्म 1968 में दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई भी यहीं से की थी। स्कूल के बाद उन्होंने करोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। कहा जाता है कि उनके गाने की बिना कॉलेज का कोई भी फंक्शन पूरा नहीं होता था।

27

1999 में केके ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था। शायद कम ही लोग जानते है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने कबी 3500 जिंगल को अपनी आवाज दी थी। 

37

बता दें कि केके का दिल लाइफ में सिर्फ एक ही लड़की के लिए धड़का था और थी उनकी बचपन की दोस्त ज्योति। केके-ज्योति ने 1991 में शादी की थी। कपल के दो बच्चे दो बच्चे नकुल और तामरा हैं। बता दें कि केके अपनी सफलता का क्रेडिट हमेशा पत्नी को देते थे।

47

एक इंटरव्यू में केके ने बताया था कि वे एक बार दिल्ली में गा रहे थे और सिंगर हरिहरन ने सुना और उकी सिंगिंग की तारीफ की। इसके बाद उन्हें मुंबई आने को कहा। बता दें कि संगीत की दुनिया में कदम रखने से पहले केके होटल इंडस्ट्री में काम करते थे। 

57

1999 में आए म्यूजिक एल्बम पल से केके को पहचान मिली थी। इस एल्बम में उनके द्वारा गाया गाना याद आएंगे वो पल बहुत फेमस हुआ था। बॉलीवुड में पहला गाना उन्होंने फिल्म माचिस के लिए छोड़ आए हम वो गलियां.. गाया था। इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। 

67

केके ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में तड़प तड़प के इस दिल से.. गाकर धूम मचा दी थी। इस गाने के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 

77

बता दें कि केके ने सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल, गुजराती, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में भी गाने गाए थे। वहीं, उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों के टाइटल ट्रैक को भी अपनी आवाज दी थी। 

 

ये भी पढ़ें
KK Death: क्या हुआ था केके के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, जानें उस आखिरी पल के हर मिनट के बारे में 

केके ही नहीं इन सिंगर्स की भी हुई लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौत, मलयालम गायक संग एक दिन पहले हुआ ऐसा हादसा

KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में

केके का कोलकाता में शो के बाद निधन, एवरग्रीन गायक के वह 10 songs जो हमेशा गुनगुनाए जाते रहेंगे

KK Passed Away: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायक बनने की कहानी.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos