अक्षय कुमार की बात सुनकर करन जौहर कहते है कि इससे ट्विंकल को कोई फर्क नहीं पड़ता होगा वो फिर वहीं लिखती होगी, जो उसे लिखना है। इस पर अक्षय कहते है- मेरे लाख समझाने के बाद वो थोड़ा संभलकर लिखती है। मैं उसकी लिखी कॉपी एडिट करता हूं लेकिन इसके लिए मुझे हाथ जोड़कर और पैर पड़कर भीख मंगनी पड़ती है।