Koffee With Karan में जब सेलेब्स ने खोले थे चौंकाने वाले राज, माथा घुमा देगा रणबीर कपूर का खुलासा

Published : Jul 03, 2022, 03:54 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) का मोस्ट अवेटेड शो कॉपी विद करन (Koffee With Karan) का सातवां सीजन शुरू हो रहा है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें इससे रिलेटेड कुछ बातों के साथ यह भी बताया गया था कि शो 7 जुलाई से डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है। इस बार भी शो में दिग्गज करन के सामने वाले सोफे पर बैठकर कई सारे राज खोलेंगे और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि इससे पहले जितने भी सीजन आए, उनमें शामिल सेलेब्स ने भी कई चौंकाने वाले राज खोले थे। इतना ही नहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने जो खुलासा किया था उसे सुनकर तो सभी का माथा घुम गया था। इस बार के शो में अनिल कपूर, सारा अली खान,रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर,  आलिया भट्ट, सामंथा प्रभु,  शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, विजय देवरकोंडा सहित अन्य सेलेब्स शामिल होंगे। नीचे पढ़े कॉफी विद करन में शामिल होने वाले सेलेब्स किस तरह के सीक्रेट्स पर से पर्दा उठाया था...

PREV
17
Koffee With Karan में जब सेलेब्स ने खोले थे चौंकाने वाले राज, माथा घुमा देगा रणबीर कपूर का खुलासा

सीजन 5 में शामिल रणबीर कपूर ने खुलासा किया था कि वे अपने ही दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ सोए थे। बता दें कि रणबीर हमेशा से अपनी रिलेशनशिप को लेकर विवादों में रहे है। जब रणबीर, रणवीर सिंह के साथ शो में आए तो उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने दोस्तों की गर्लफ्रेंड के साथ घूमे थे। रणबीर ने कबूला कि वो एक बार अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ सोए थे। 

27

कॉफी विद करन के पहले सीजन में करीना कपूर और रानी मुखर्जी साथ में शामिल हुई थी। करीना उस समय फिदा के को-स्टार शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं, ने ऑफिशियली अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था और स्वीकार किया था कि शाहिद उनके जीवन में स्पेशल पर्सनल है। वे शो में हर बार शाहिद के बारे में बात करने पर शर्माती भी दिखी थी।

37

शो के सीजन 4 में शामिल हुई आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा साथ में पहुंची थी। इस दौरान आलिया ने खुलासा किया था कि वे बचपन से ही रणबीर कपूर से प्यार करती है और उन्हीं से शादी करना चाहती है। बता दें कि उनकी ये ख्वाहिश आखिरकार पूरी हो चुकी है।
 

47

सीजन 5 में प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थी। उन्होंने शो में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड उस वक्त किस किया था, जब उनका ब्रेकअप हो गया था। उन्होंने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपने इंटीमेट मूमेंट्स पर भी खुलकर बात की थी, जिसपर करन जौहर को भी यकीन नहीं हुआ था।

57

शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ सीजन 6 में पहुंचे थे। इस दौरान गौरी ने खुलासा किया था कि शाहरुख इतने पजेसिव थे कि उनका रिश्ता तक टूट गया था। मैं उनकी इस हरकत को संभाल नहीं पा रही थी। उस वक्त शायद हमारी शादी करने लायक उम्र नहीं थी इसलिए मैंने सोचा था कि ब्रेक ले लूं। हालांकि, हम बाद में एक हो गए थे।

67

सीजन 6 में शामिल कैटरीना कैफ से जब पूछा गया था कि वे ऑनस्क्रीन किसके साथ अच्छी लगेगी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था- विक्की कौशल। जब कैटरीना के विक्की शो में पहुंचे थे तो और करन ने उनसे कैटरीना की बात शेयर की थी तो वे सोफे पर बेहोश हो गए थे। 

77

कॉफी विद करन के सीजन 5 में पहुंचे टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया था कि वे और श्रद्धा कपूर एक ही स्कूल में पढ़ते और उन्हें उन पर क्रश था। बता दें कि शो में टाइगर पापा जैकी श्रॉफ के साथ पहुंचे थे।

 

ये भी पढ़ें
100 Days Of RRR: जानें ब्लॉकबस्टर फिल्म ने अबतक की कितनी कमाई, किन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम

पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने वाली दीया मिर्जा अब शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पर बोली

जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती

'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत

पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर

Recommended Stories