Kriti Sanon Birthday: 7 साल में करोड़ों की मालकिन बनी एक्ट्रेस, जानें एक फिल्म का कितना करती है चार्ज

मुंबई। सुपरहिट फिल्म 'बरेली की बर्फी' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) 31 साल की हो गई हैं। 27 जुलाई, 1990 को नई दिल्ली में पैदा हुईं कृति ने 2014 में तेलुगु फिल्म 'नेनोकडिने' से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें इसी साल बॉलीवुड फिल्म 'हीरोपंती' में काम करने का मौका मिल गया। इसमें उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ थे। यह फिल्म एवरेज थी, लेकिन इसके बाद कृति सेनन का करियर चल निकला और उन्हें 2015 में शाहरुख खान की दिलवाले में काम करने का मौका मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन के पास 5 मिलियन डॉलर (करीब 37 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है। इस फिल्म के बाद कृति के करियर ने पकड़ी रफ्तार.. 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 8:17 AM IST / Updated: Jul 27 2021, 01:56 PM IST
18
Kriti Sanon Birthday: 7 साल में करोड़ों की मालकिन बनी एक्ट्रेस, जानें एक फिल्म का कितना करती है चार्ज

दिलवाले में काम करने के 2 साल बाद यानी 2017 में कृति सेनन की झोली में आई 'फिल्म बरेली की बर्फी' ने उनके करियर को और रफ्तार दी। इस फिल्म में कृति की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। 

28

इसके बाद कृति ने लुका छुपी, अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4 और पानीपत जैसी फिल्मों में काम किया। अपने 7 साल के करियर में कृति सेनन ने 5 हिट फिल्मों में काम किया है। 

38

कृति फिलहाल एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शो से भी होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन बाटा, अर्बन क्लैप, टाइटन रागा समेत कई ब्रांड्स के विज्ञापन करती हैं। 

48

कृति सेनन ने नोएडा के कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशंस में बीटेक किया है। उनका रुझान शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ था। कृति के पिता राहुल सेनन सीए हैं, जबकि उनकी मां गीता सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिजिक्स की प्रोफेसर हैं।

58

कृति सेनन पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम नूपुर सेनन है। नूपुर और कृति का कोई भाई नहीं है, इसलिए रक्षाबंधन  में दोनों एक-दूसरे को ही राखी बांधती हैं।

68

नूपुर भले ही ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती हैं, लेकिन उनका फैशन और स्टाइल देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले टाइम में वो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस बन सकती हैं। वैसे, नूपुर अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो फिलहाल 2 में नजर आ चुकी हैं।

78

कृति सेनन की बात करें तो अपनी स्कूल लाइफ में वो टॉमबॉय थीं। उन्हें बाइक चलाना काफी पसंद है। कृति बॉलीवुड में सलमान खान की सबसे बड़ी फैन हैं। वो सलमान की कोई भी फिल्म मिस नहीं करती हैं। 
 

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें वो सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वो अक्षय कुमार के अपोजिट बच्चन पांडे में नजर आएंगी। कृति की एक और फिल्म 'आदिपुरुष' भी पाइपलाइन में है। इस मूवी में वो सीता का रोल निभाती दिखेंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos