10 PHOTOS में देखें कृति सेनन की दिवाली पार्टी, सजधज कर पहुंची अनन्या पांडे से लेकर सोहा अली खान तक

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिवाली (Diwali 2022) का जश्न शुरू हो चुका हैं। बीती रात जहां प्रोड्यूसर रमेश तोरानी (Ramesh Taurani) ने ग्रैंड दिवाली का आयोजन अपने घर पर किया वहीं, कृति सेनन  (Kriti Sanon) ने भी अपने घर पर एक लैविश पार्टी दी। इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे। पार्टी में अनन्या पांडे ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। उन्होंने इस मौके पर गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। अनन्या ने अपनी क्यूट स्माइल से सभी का दिल जीता। उन्होंने इस मौके पर फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। इनके अलावा तापसी पन्नू, वाणी कपूर, नुसरत भरूचा, लव रंजन, आनंद एल राय सहित कई सेलेब्स पहुंचे। नीचे देखें कृति सेनन की दिवाली पार्टी की खूबसूरत 10 PHOTOS...

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2022 7:50 AM IST
110
10 PHOTOS में देखें कृति सेनन की दिवाली पार्टी, सजधज कर पहुंची अनन्या पांडे से लेकर सोहा अली खान तक

कृति सेनन अपनी ही दिवाली पार्टी में काले रंग का लहंगा पहने नजर आई। उन्होंने छोटी बहन नुपुर सेनन के साथ मिलकर पोज दिए। कृति की दिवाली पार्टी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

210

कृति सेनन की दिवाली पार्टी में वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल का हाथ थामे पहुंचे। इस मौके पर ने कैमरामैन को पोज भी दिए।

310

पार्टी में राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ स्पॉट हुए तो सोहा अली खान पति कुणाल खेमू के साथ नजर आई। दोनों ही कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

410

मल्टी कलर का कुर्ता-पजामा पहन अगंद बेदी पत्नी नेहा धूपिया के साथ नजर आएष कपल ने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर के साथ पोज दिए।

510

सफेद साड़ी पहन वाणी कपूर दिवाली पार्टी में पहुंची। वाणी ने खुले बाल और न्यूड मेकअप से अपने लुक को कम्पलिट किया था।

610

पत्नी के साथ स्पॉट हुए आशुतोष गोवारिकर। इस मौके पर आशुतोष के हाथ में गिफ्ट भी नजर आया। कपल ने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पोज दिए।

710

सफेद लहंगा पहन अथिया शेट्टी दिवाली पार्टी में पहुंची। वहीं, हुमा कुरैशी डार्क लाल रंग की ड्रेस में पोज देती नजर आई।

810

काले रंग का पजामा कुर्ता पहन वरुण शर्मा पार्टी में पहुंचे। वहीं, आयुष्मान खुराना की पत्नी भी इस मौके पर स्टाइलिश लुक में नजर आई।

910

दिवाली पार्टी में डायरेक्टर लव रंजन पत्नी के साथ पहुंचे। कपल ने इस मौके मैचिंग कलर के आउटफिट कैरी कर रखे थे। वही, नुसरत भरूचा लहंगा में नजर आई।

1010

सफेद रंग का सलवार सूट पहन एकता कपूर भी कृति सेनन की दिवाली पार्टी में नजर आई। वहीं, अपारशक्ति खुराना भी इस मौके पर स्पॉट हुए।

 

ये भी पढ़ें
लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक

दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में

BOX OFFICE पर इन 6 फिल्मों ने क्रॉस की कमाई की लिमिट, 2 के कलेक्शन में बन जाए विक्रम वेधा जैसी 15 मूवी

FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह

3 KHAN की संपत्ति के आगे फीके हैं सनी देओल, 65 साल के एक्टर का अब BOX OFFICE पर भी खत्म हो रहा चार्म

दिवाली पर रिलीज ये 8 फिल्में BOX OFFICE पर ढेर, अक्षय-सलमान जैसे स्टार्स के कारण हुआ करोड़ों का घाटा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos