एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम

एंटरटेनमेंट डेस्क. वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) से फेमस हुई कुब्रा सेंट (Kubbra Sait) ने हाल ही में खुद की जिंदगी पर बेस्ड बुक ओपन बुकः नॉट क्विट ए मेमॉयर ( Open Book: Not Quite A Memoir) लॉन्च की थी। इस बुक के जरिए उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है। उन्होंने इस बुक में बचपन में हुई छेड़छाड़ से लेकर बॉडी शेमिंग सहित कई चीजों का जिक्र किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बुक एक ऐसा खुलासा भी किया, जो काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने बताया कि एक रात उनसे ऐसी गलती हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अबॉर्शन करना पड़ा था। बता दें कि कुब्रा ने वेब सीरीज के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, वे ज्यादातर वेब सीरीज में ही एक्टिव रहती है। नीचे पढ़ें कुब्रा सेंट ने अपनी किताब में किस तरह के खुलासे किए...

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 10:50 AM
16
एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम

38 साल की कुब्रा सेंट एक्ट्रेस के साथ टीवी होस्ट और मॉडल भी है। उन्होंने 2011 में सलमान खान की फिल्म रेडी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें पहचान वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में कूक्कू का किरदार निभाकर मिली थी।

26

कुब्रा सेंट ने अपनी बुक ओपन बुकः नॉट क्विट ए मेमॉयर में अपनी जिंदगी का वो सच उजागर किया, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। उन्होंने किताब के एक चैप्टर में बताया कि वे जब वे 30 साल की थी कि वो वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी। फिर उन्हें मजबूरी में अबॉर्शन कराना पड़ा था।

36

उन्होंने बताया कि ये बात 2013 की है जब वे अंडमान में वेकेशन एन्जॉय कर रही थी। और यहीं पर वे अपने एक करीबी दोस्त के साथ वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी। एक रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त वे मां बनने के लिए मानसिक तौर पर तैयारी नहीं थी। 

46

ईटाइम्स से बात करते हुए कुब्रा सेंट ने बताया कि उस वक्त लिए गए फैसला पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। बता दें कि बेंगलुरु में जन्मी कुब्रा 2005 में दुबई शिफ्ट हो गई थी। उन्होंने महज 13 साल की उम्र में शो होस्ट करना शुरू कर दिए थे। 

56

बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर शुरू करने से पहले वे एक कंपनी में अकाउंट मैनेजर की जॉब करती थी। फिर मुंबई आकर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने जोड़ी ब्रेकर्स, सुल्तान, गली ब्वॉय, जवानी जानेमन जैसी फिल्मों में काम किया।

66

कुब्रा सेंट ने वेब सीरीज में भी काम किया। उन्होंने सेक्रेड गेम्स में कूक्कू नाम की ट्रांसजेंडर का रोल प्ले किया था, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा वे रिजेक्ट एक्स, इललीगल, टीवीएफ ट्रिपिंग, फाउंडेशन जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।
 

 

ये भी पढ़ें
बिना शादी के भी खुश हैं 45 पार कर चुकी ये 7 एक्ट्रेस, PHOTOS में देखें ऐसे जी रही बिंदास लाइफ

नम्रता मल्ला ने दिखाएं हॉट मूव्स, ऐश्वर्या राय के गाने पर किया जबरदस्त डांस तो लोग बोले- बवाल लुक

9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं

किसके नाम होगा 2023, सलमान खान पर भारी पड़ेंगे SRK या लगातार फ्लाप अक्षय कुमार मारेंगे बाजी, डेट बुक

इतनी डीप नेक ड्रेस में दिखी अंकिता लोखंडे, हाथ से छुपाना पड़ा क्लीवेज तो लोगों ने सुनाई खूब खरी-खोटी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos